वैशालीःबिहार के वैशाली जिले में एसपी मनीषने बेहतर विधि व्यवस्था को लेकर कई पुलिस अधिकारियों का तबादला (Vaishali SP Manish Transferred Many Police Officers) किया है. इनमें 9 थानाध्यक्ष, कई सर्किल इंस्पेक्टर, ट्राफिक पुलिस इंचार्ज और अन्य शाखा के अधिकारी शामिल हैं. लोगों को उम्मीद है कि पुलिस अधिकारियों के तबादले से जिले में अपराध में कमी आयेगी.
ये भी पढ़ें-ये है बिहार का दिमाग: ऐसा अविष्कार जिससे 30 दिनों तक ताजा रहेंगी फल-सब्जियां
अंजनी कुमार सिंह को अभियोजन कोषांग के प्रभारी से महनार थानाध्यक्ष, विजय कुमार को राघोपुर अंचल निरीक्षक से महुआ थाना का थानाध्यक्ष, अजय कुमार को जंदाहा थाना अध्यक्ष से औद्योगिक थाना अध्यक्ष बनाया गया है.
वहीं विश्वनाथ राम को महुआ से जंदाहा थाना अध्यक्ष, गोपाल प्रसाद दुबे को प्रभारी परिचारी प्रवर के पद से पुलिस केंद्र, कृष्ण नंदन झा को महुआ थाना अध्यक्ष से परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र, श्रीराम ठाकुर को जन शिकायत कोषांग और सीसीटीएनसी के प्रभारी से राघोपुर अंचल का अंचल निरीक्षक, मनोज कुमार को महनार थाना अध्यक्ष के पद पर भेजा गया है.
महुआ अंचल निरीक्षक सारदानंद सुमन को जंदाहा अंचल निरीक्षक से देसरी कैंप महनार का अंचल निरीक्षक, अभय कुमार सिंह को अंचल निरीक्षक देसरी कैंप महनार से जंदाहा अंचल निरीक्षक, संतोष कुमार सिंह को औधोगिक थाना अध्यक्ष से डीसीआरबी विशाखा जन शिकायत कोषांग और सीसीटीएनएस का प्रभारी बनाया गया है.