वैशाली:बिहार के वैशाली में चर्चित दलित नेता राकेश पासवान मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई की गई है. काम में लापरवाही बरतने को लेकर लालगंज थानाध्यक्ष को एसपी ने निलंबित कर दिया है. गौरतलब है कि 13 अप्रैल को दलित नेता राकेश पासवान की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बदमाशों के हौसले इतने बुलंद थे कि उन्होंने उनके ही घर पर चढ़कर वारदात को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें-Vaishali Crime: पहले पैर छूआ फिर गोलियों से भून डाला, वैशाली में दलित नेता की हत्या के बाद तनाव
लालगंज थानाध्यक्ष लाइन हाजिर: इस मामले में कार्रवाई करते हुए वैशाली के पुलिस अधीक्षक रवि रंजन ने लालगंज थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है. वैशाली एसपी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए इसकी पुष्टि की है. बता दें कि गुरूवार 13 तारीख की देर शाम पंचदमिया में चार की संख्या में अपराधियों ने भीम आर्मी के संरक्षक राकेश पासवान को गोली मार दी. वारदात के वक्त भारी संख्या में लालगंज थाने की पुलिस ने गांव में पहुंचकर मोर्चा संभाला.
पैर छूकर अपराधियों ने मारी थी गोली: पुलिस ने घटनास्थल पर सर्च किया तो मौके से कारतूस के कई खाली खोखे बरामद हुए. मृतक की भतीजी गोलियों की आवाज सुनकर पहुंची तो देखा कि चार बदमाश गोलियों की बौछार कर रहे हैं. जब लड़की ने चिल्लाया तब जाकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची. लोगों में इतना गुस्सा था कि उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए लोग नहीं ले जाने दे रहे थे. लड़की ने बताया कि अपराधी आए पैर छुआ और गोली मार दी.