बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मैंने एक गोल्ड और दो ब्रांज मेडल जीता..' वैशाली के पैरा बैडमिंटन प्‍लेयर प्रमोद भगत ने चीन से वीडियो जारी कर दिया संदेश

चीन में पैरा एशियाई खेल में बिहार के प्रमोद भगत ने एक गोल्ड और दो ब्रांज मेडल जीता है. प्रमोद ने चीन से वीडियो जारी कर भारत के 111 मेडल होने की जानकारी दी है. पढ़ें पूरी खबर...

पैरा बैडमिंटन प्‍लेयर प्रमोद भगत
पैरा बैडमिंटन प्‍लेयर प्रमोद भगत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 28, 2023, 7:29 PM IST

पैरा बैडमिंटन प्‍लेयर प्रमोद भगत

वैशालीःदेश के लिए पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले अर्जुन पुरस्कार विजेता प्रमोद भगत का चीन के होंगझाऊ से संदेश आया है. प्रमोद भगत ने एक वीडियो संदेश भेजा है, जिसमें उन्होंने बताया है कि पैरा एशियाई खेलों में भारत का 111 पदक हो चुका है. इससे पहले पैरा एशिया में एक स्वर्ण और दो ब्रांच सहित तीन मेडल जीतकर प्रमोद भगत ने देश का को गौरवान्वित किया है.

यह भी पढ़ेंःNational Sports Day, पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट प्रमोद भगत ने कहा, सम्मानित होने पर दूसरे खिलाड़ी होंगे प्रेरित

चीन में प्रमोद भगत ने जीता गोल्डःपैरा बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों का भी काफी दबदबा रहा. जिसमें बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने एकल SS3 वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. उन्होंने फाइनल में हमवतन नितेश कुमार को करें मुकाबले में हराया. इसके अलावे मिक्स डबल और डबल में भी प्रमोद भगत नाम ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

हाजीपुर के रहने वाले हैं प्रमोदः प्रमोद भगत बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर प्रखंड के दिघी सुभई के रहने वाले हैं. पैरा एशियाई गेम चीन के हांगझू में आयोजित किया गया था. चीन से भेजे गए अपने संदेश में प्रमोद भगत ने बताया कि शनिवार को एशियाई गेम का आखिरी दिन है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 'मुझे एक गोल्ड और दो ब्रांच मेडल मिला है'. उन्होंने अपनी जीत के लिए ग्रामवासी और अपने राज्य को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया.

"एशियाई गेम में मुझे एक गोल्ड और दो ब्रांच मेडल मिला है. सभी ग्रामवासी और अपने राज्य को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया. हमारे भारत के पास 111 मेडल हो गए हैं. यह ऐतिहासिक पल है, जिसे हमलोग सेलिब्रेट भी कर रहे हैं. हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. अच्छे समय में अच्छे पदक लेकर हम भारत को लौट रहे हैं"-प्रमोद भगत, पैरा बैडमिंटन प्लेयर, भारत

ओडिशा सीएम ने 2 करोड़ नकद पुरस्कार की घोषणा कीः बता दें कि प्रमोद भगत की सफलता पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 2 करोड़ रुपए नकद पुरस्कर देने की घोषणा की है. इसको लेकर प्रमोद भगत ने ओडिशा के मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. पेरिस पैरा ओलंपिक खेल 2024 में भी प्रमोद अच्छा प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए ओड़िशा सीएम ने हौसला बढ़ाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details