बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक्शन मोड में वैशाली पुलिस, SP के निर्देश पर शराब माफियाओं के खिलाफ कई इलाकों में छापेमारी

वैशाली में शराब पीकर लोगों की मौत (Died From Liquor In Vaishali) हो रही है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसपी मनीष ने कहा कि वैशाली पुलिस पूरी तरह एक्शन में रहें. पूरे जिले के किसी भी थाने में जाकर छापेमारी कर शराब माफियाओं को गिरफ्तार करें. पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली पुलिस
वैशाली पुलिस

By

Published : Aug 7, 2022, 1:19 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी (Raid to arrest liquor mafia in Vaishali) की गई है. जिले के अलग-अलग थानों में शराब माफियाओं के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश एसपी मनीष ने दिया है. इसी आदेश पर जिले के हर थाने में लगातार छापेमारी अभियान चलाई जा रही है. उधर, जिला पुलिस लगातार महुआ, राजापाकर, देसरी और जंदाहा प्रखंड में शराब माफियाओं की खोजबीन में जुटी है. वहीं वैशाली एसपी मनीष और वैशाली डीएम यशपाल मीना संयुक्त रुप से चारों प्रखंड का दौरा करने में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar hooch tragedy: भागलपुर में अब तक 22 लोगों की संदिग्ध मौत, लीपापोती में लगा प्रशासन

जहरीली शराब से तीन लोगों की मौत:दरअसल, वैशाली के नगर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई है और कई प्रखंडों से संदिग्ध स्थिति में बीमार लोगों के मिलने की सूचना मिली है. इसी जानकारी के बाद पुलिस एक्शन मोड़ में है. वैशाली एसपी मनीष ने जिले के कुल 4 प्रखंडों में शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए छापेमारी शुरू करने का आदेश दिया है. इसी आदेश के तहत पुलिस लगातार महुआ, राजापाकर, देसरी और जंदाहा प्रखंडों में शराब माफियाओं की खोजबीन में जुटी है. जिले के एसपी मनीष और डीएम यशपाल मीना संयुक्त रुप से चारों प्रखंड का दौरा कर रहे हैं.

एसपी ने दिये छापेमारी के आदेश:बताया जाता है कि वैशाली के अलग-अलग थाना क्षेत्र में तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई और करीब आधा दर्जन लोगों को बीमार होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां जाकर डीएम यशपाल मीणा (DM Yashpal Meena) और एसपी मनीष (SP Manish) ने पूरे मामले की जानकारी ली. जिसके बाद एसपी ने तीन लोगों के संदिग्ध मौत होने की पुष्टि करते हुए कहा कि जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उसमें से एक मृतक युवक के परिजन ने शराब पीने की बात कही है. जबकि बाकी लोगों की मौत कैसे हुई, इसकी जांच में जुटी है. उन्होंने बताया कि तीनों शव का पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हो सकेगा कि मौत कैसे हुई.

मेडिकल टीम गांव में भेजा गया: इस बीच डीएम और एसपी ने चारों प्रखंड में डोर टू डोर जांच करने के लिए अलग अलग मेडिकल और प्रशासन की टीम को भेजा है. साथ ही इन इलाकों में पुलिस के द्वारा माइक से भी लोगों को इस बारे में कहा जा रहा है कि किसी भी तरह से किसी युवक, युवती, बच्चे को तकलीफ है तो प्रशासन को जरुर बताये. उनलोगों की हरसंभव मदद की जायेगी. जिसके बाद एसपी ने कहा कि लोगों से अपील है कि जो लोग बीमार है, वह सामने आकर बताये ताकि उनलोगों का इलाज किया जा सके.

"जो जानकारी अभी तक मिली है उसमें देसरी थाना अंतर्गत एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने से मौत हो गई है. उनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. शराब से होने वाली मौत की आशंका में हर जगह छापेमारी कराई जा रही है. मेडिकल टीम भी लगी हुई है. मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील है कि जिनका भी तबीयत खराब है या कुछ ऐसा लक्षण दिखता है, वे लोग अपना इलाज कराएं और स्थानीय प्रशासन को सूचना दें"- मनीष, वैशाली एसपी

ये भी पढ़ें-होली में धड़ल्ले से बिकी बिहार में शराब.. 72 घंटे में अब तक 41 लोगों की संदिग्ध मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details