बिहार

bihar

ETV Bharat / state

vaishali police report card: कई बदमाशों काे पकड़े फिर भी पिट गयी भद्द, जानिये वजह - etv bharat bihar news

वैशाली पुलिस ने दर्जन भर से ज्यादा अपराधी पकड़े है फिर भी उनके ही कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से भद्द पिट गई. पुलिस कर्मी बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा गया तो एक शराब के नशे में हंगामा कर रहा था(Vaishali tainted policemen). पढ़िये, पुलिस ने इस सप्ताह किन किन बदमाशों काे गिरफ्तार किया.

वैशाली पुलिस
वैशाली पुलिस

By

Published : Oct 6, 2022, 7:51 PM IST

वैशाली:वैशाली पुलिस ने एक सप्ताह का रिपोर्ट कार्ड पेश किया है (vaishali police report card). पुलिस ने दर्जन भर से ज्यादा अपराधियों को पकड़ा है. कई अपराधियों को हथियार के साथ पकड़ा गया है तो कुछ शराब के नशे में भी पकड़े गये. कुछ बदमाश जेल से बाहर आने के बाद फिर से अपराध करने के दौरान पकड़े गये. जिले में अपराध काफी हद तक नियंत्रण में रहा, बावजूद वैशाली पुलिस की भद पिट गई. क्योंकि, कुछ पुलिसकर्मियों ने अपनी हरकत से जिले की पुलिस काे शर्मिंदा किया है.

इसे भी पढ़ेंः अस्पताल के कैदी वार्ड में कॉल गर्ल्स: मौज करते पकड़ा गया मर्डर का आरोपी, मोबाइल लोकेशन पर पड़ा छापा

कुछ पुलिसकर्मियों की वजह से भद्द पिट गई.

नशे में किया था हंगामाः जिला बल सिपाही रत्नेश कुमार के द्वारा शराब के नशे में स्टेशन पर हल्ला किया जा रहा था. उसको गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई. मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. रत्नेश कुमार सोनपुर का रहने वाला है. वह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के स्ट्राइकिंग रिजर्व गार्ड में प्रतिनियुक्त था. वही बिदुपुर थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी. जिसकी डिक्की में वादी का मोबाइल था. उस मोबाइल का जब सीडीआर निकाला गया तो पता चला बैजनाथ नाम के आदमी के द्वारा मोबाइल प्रयोग किया जा रहा है. जब पुलिस ने पकड़ा तो पता चला वह थाना के चौकीदार धीरज कुमार से खरीदा था. जिससे स्पष्ट हो गया कि बाइक चोरी में धीरज कुमार की संलिप्तता रही थी. इसके बाद वैशाली एसपी ने धीरज कुमार पर अनुशासनात्मक व दंडात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया (Vaishali police caught miscreants).

कई बदमाशों काे किया गिरफ्तारः वहीं पुलिस ने दर्जनभर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया, जिसमें महनार थाना क्षेत्र के राजवंशी कुमार को एक कट्टा व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. गोरौल थाना के एक मामले में सुभाष कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. वहीं पुलिस ने जंदाहा थाना क्षेत्र के शिवम कुमार, लल्लन यादव को एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. पुलिस के द्वारा एक लूट कांड का उद्भेदन करते हुए गोलू कुमार और सोनू कुमार को भी जेल भेजा गया है. उसके पास से लूट के सामान भी बरामद किए गए थे. इसके पास से 15 गांजा एवं स्मैक भी बरामद किया गया था.

इसे भी पढ़ेंः घरवाले देखने गए थे मेला, कर्ज से परेशान युवक ने घर में लगाई फांसी

चोरी का आरोपी धरायाः कटहरा ओपी क्षेत्र में चोरी करने के आराेप में सुजीत कुमार, अजय कुमार और गंगा साहनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. महुआ थाना क्षेत्र से सौरभ कुमार की गिरफ्तारी अपराधिक मामले में की गई थी. वहीं हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के सोने की लॉकेट और बाइक के साथ महेश सोहनी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इसके अलावा राजापाकर थाना अंतर्गत राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया. राहुल कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. इसके पास बाइक की पांच चाबी व एक बाइक बरामद की गया है. इसी थाना क्षेत्र के रजनीकांत को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. लूट कांड सहित कई अपराधिक मामलों में फरार था. तमाम जानकारी वैशाली एसपी मनीष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से साझा किया है.


"बिदुपुर थाना अंतर्गत चोरी का एक केस दर्ज किया गया था. जिसमें एक बाइक चोरी हुई थी जिस बाइक के डिब्बे में रखा हुआ एक फोन था. फोन जिस व्यक्ति के पास से बरामद किया गया उसकी जांच पड़ताल में एक चौकीदार की संलिप्तता सामने आए थी. जिसे पकड़ कर आवश्यक कार्रवाई के लिए जेल भेजा गया है. वहीं नशे में एक सिपाही के होने की बात सामने आई थी. उस पर अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई की गई है"- मनीष, एसपी वैशाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details