वैशाली:वैशाली पुलिस ने अक्षरा सिंह के घर पर नोटिस चस्पा (Notice pasted at Akshara Singhs house)किया. इसके बाद उनके प्रशंसकों के मन में यह सवाल उठने लगा कि क्या भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के यहां कुर्की जब्ती होगी? आखिर अक्षरा सिंह के यहां पुलिस ने नोटिस क्यों चस्पाया. मिली जानकारी के अनुसार यह मामला 2021 का. लॉकडाउन के दौरान अक्षरा सिंह ने कथित रूप से एक कार्यक्रम में perform किया था. इस दौरान गोली भी चली थी. इस कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगा था. इसका वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज किया गया था. etv bharat वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
इसे भी पढ़ेंः 'MMS कांड से मैं डरने वाली नहीं..' बोलीं भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
मुन्ना शुक्ला के यहां लगाया था ठुमका. क्या है मामलाः वैशाली के लालगंज में पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला के भतीजे का उपनयन संस्कार था. उपनयन संस्कार के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयाेजन किया गया था. कार्यक्रम में भोजपुरी अभिनेत्री सह गायिका अक्षरा सिंह को बुलाया (Akshara Singh dance at Munna Shukla house) गया था. कार्यक्रम के दौरान सरेआम फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने मुन्ना शुक्ला, उनकी पत्नी सह पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला, बॉडीगार्ड और मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह पर केस दर्ज किया था. इस मामले में बाकी आरोपियों ने कोर्ट से जमानत ले ली है लेकिन अक्षरा सिंह ने जमानत नहीं ली. जिसके बाद पटना स्थित उनके घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है.
अक्षरा सिंह के घर पर नोटिस चस्पाया. अक्षरा सिंह के घर पर नोटिस चस्पाया. इसे भी पढ़ेंः वायरल गैंग पर फूटा अक्षरा सिंह का गुस्सा- 'ऐसी चीप हरकत से मैं टूटने वाली नहीं'
की जा सकती है कुर्की जब्तीः नोटिस में कहा गया है कि समय रहते यदि अक्षरा सिंह कोर्ट में हाजिर नहीं होती है तो कोर्ट के आदेश पर अक्षरा सिंह के घर की कुर्की जब्ती की जा सकती है. इस तरह अक्षरा सिंह इस मामले में फंसती नजर आ रही है. हालांकि अभी तक अक्षरा सिंह की ओर से कोई बयान नहीं आया है. वायरल वीडियो के आधार पर 24 मार्च 2021 को लालगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले में पांच नामजद सहित अन्य को आरोपी बनाया गया था. बाद में अन्य आरोपियों को हटा दिया गया. बाहुबली मुन्ना शुक्ला और उनके बॉडीगार्ड अमित कुमार आर्म्स एक्ट के तहत मामला सत्य पाया गया था. अक्षरा सिंह, अन्नू शुक्ला और एक अन्य कई अन्य मामला सही पाया गया था.
अक्षरा सिंह के घर पर पहुंची पुलिस. अक्षरा सिंह के घर पर नोटिस चस्पाया. इसे भी पढ़ेंः सेट पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, देखें VIDEO
"इस मामले में चार लोगों ने बेल ले लिया है जबकि अक्षरा सिंह ने बेल नहीं लिया है. इस बावत उनके पटना स्थित आवास पर नोटिस चस्पा किया गया है. अगर इसके बावजूद भी उनकी हाजिरी नहीं होती है तो कुर्की जब्ती के लिए भी प्रयास किया जा सकता है. यह मामला 24 मार्च 2021 का है जब एक फंक्शन में कार्बाइन से फायरिंग की गई थी और को कोविड गाइड लाइंस का उल्लंघन किया गया था. इसका वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी" - सुनील कुमार, थानाध्यक्ष देसरी