बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली पुलिस की बड़ी करवाई, मिनी शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

वैशाली पुलिस ने मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया (Vaishali Police Raided Mini Liquor Factory) है. मौके से 370 बोतल विदेशी ब्रांडेड शराब बरामद की गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

वैशाली में शराब फैक्ट्री का उद्भेदन
वैशाली में शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

By

Published : Nov 24, 2022, 7:19 AM IST

वैशाली:बिहार में वैशाली पुलिस ने शराब तस्करों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर जिले में मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. जहां कई विदेशी ब्रांडेड शराब की मैन्युफैक्चरिंग होती थी. सराय थाना क्षेत्र के शीतलपुर भकुरहर गांव के चौर की तरफ बने कमरे में मिनी विदेशी शराब की फैक्ट्री (Mini Liquor Factory in Vaishali) चलाई जा रही थी. मौके से पुलिस ने बनाया गया 370 बोतल विदेशी ब्रांडेड शराब बरामद की गई है.

पढ़ें-वैशाली में शराब बनाने वाला डॉक्टर पुलिस हिरासत से फरार, उत्पाद विभाग ने किया था फैक्ट्री का पर्दाफाश

वैशाली में ब्रांडेड विदेशी शराब: पुलिस की छापेमारी की भनक होते ही मौके से शराब माफिया रुपए पैसा सहित कई सामान लेकर फरार होने में सफल रहे. वहीं पुलिस ने जब कमरे में कदम रखा तो वहां एक साथ 370 बोतल ब्रांडेड विदेशी शराब पैक किया हुआ मिला. जिसे अच्छे से कार्टून में डिलेवरी के लिए पैक किया गया था. इसके अलावा 1050 खाली शराब की बोतल मिली जिनमें शराब तैयार की जानी थी. साथ ही शराब की बोतलों को पैक करने के लिए पंचिंग मशीन और बड़े पैमाने पर विदेशी शराब की कंपनियों के रैपर बरामद किए गए.

नकली विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन: बताया जा रहा है कि शराब के धंधेबाज में से कुछ लोगों की जानकारी पुलिस को मिल चुकी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर रही है. वह नकली विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री के उद्भेदन के विषय में सराय थाना अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के शीतलपुर भकुरहर गांव में छापेमारी की गई थी. जहां एक कमरे से निर्मित 370 बॉटल विदेशी शराब बरामद किया गया है साथ ही एक हजार से ज्यादा खाली शराब की बोतलें, पंचिंग मशीन और कई सामान पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस धंधे बाजो की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.


"गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के शीतलपुर भकुरहर गांव में छापेमारी की गई थी. जहां एक कमरे से निर्मित 370 बALNल विदेशी शराब बरामद किया गया है साथ ही एक हजार से ज्यादा खाली शराब की बोतलें, पंचिंग मशीन वगैरा पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस धंधे बाजो की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं." -गौरव श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष सराय

पढ़ें-महुआ में उत्पाद विभाग और पुलिस ने मारा छापा, 274 कार्टन विदेशी शराब बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details