वैशाली: बिहार के वैशाली (Vaishali) जिले के महनार थाना क्षेत्र में छात्रा की हत्याके मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इस मामले में महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने छात्रा की साइकिल, स्कूल बैग, छात्रा की हत्या में इस्तेमाल गमछा भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: महनार घटना पर बोलीं लेसी सिंह- 'महिला सुरक्षा पर सरकार गंभीर, दोषी बख्शे नहीं जाएंगे'
वैशाली एसपी मनीष (Vaishali SP Manish) ने छात्रा हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि मामले में एक बदमाश अभी भी फरार चल रहा है. सभी को रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ की जा रही है.
छात्रा हत्याकांड का खुलासा एसपी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि छात्रा हत्याकांड में शामिल एक अपराधी को सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों के सहयोग से महनार थाना के अब्दुल्ला चौक के पास से रूपनारायणपुर करनौती के रहने वाले दशरथ मांझी को गिरफ्तार किया गया था. उससे हुई पूछताछ के आधार पर पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने रूपनारायणपुर करनौती के शिव प्रसाद राय के पुत्र यदुनाथ राय, उसी गांव के गणेश मांझी की पत्नी सलवा देवी, समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के धर्मपुर बांदे गांव निवासी स्व तिलेश्वर सहनी के पुत्र गौतम कुमार सहनी और इसी गांव के रामदास पासवान के पुत्र वकील पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दशरथ मांझी की निशानदेही पर चंवर के पानी से छात्रा की साइकिल बरामद की गयी. यदुनाथ राय की निशानदेही झाड़ी में छिपा कर रखा गया स्कूल बैग भी बरामद किया गया है. वहीं, आरोपी वकील पासवान के घर से घटना में प्रयुक्त काला रंग का गमछा और इस मामले में फरार चंदेश्वर पासवान के घर लाल रंग का गमछा बरामद किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार दशरथ मांझी, यदुनाथ राय उर्फ यदु राय व वकील पासवान के खिलाफ बछवारा, पटोरी और विद्यापतिनगर थाना में पूर्व से मामला दर्ज है. एसपी ने बताया कि इन सभी को कोर्ट से रिमांड पर लेकर फिर से पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें: वैशाली में जिस युवती का शव मिला उसके परिजनों से मिले चिराग, दिलाया इंसाफ का भरोसा
आपको बताएं कि वैशाली (Vaishali) जिले में पिछले मंगलवार को महनार थाना क्षेत्र में साइकिल से समस्तीपुर के पटोरी पढ़ने के लिए निकली एक 14 साल की नाबालिग छात्रा का शव चंवर में पाया गया था. शव की स्थिति देखने के बाद माना जा रहा है कि नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म भी किया गया था. हालांकि पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है. घटना के बाद काफी बवाल हुआ, वहीं एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी की पहचान नहीं कर सकी थी. वहीं, वैशाली एसपी मनीष ने अधिकारियों के साथ बैठक कर बड़ा फैसला लेते हुए सबसे पहले इस कांड के अनुसंधानक (IO) को बदल दिया. एसपी ने महनार के सर्किल इंस्पेक्टर अभय सिंह को इस कांड का अनुसंधानक नियुक्त किया है. घटना के बाद इस मामले की जांच में सीआईडी (CID) भी लगी है.