बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लूटपाट की बढ़ती घटना के बीच वैशाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता - crime

अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए नगर थाना और सदर थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया. इस सर्च अभियान में हथियार के साथ 9 अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

छापेमारी में गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Jun 8, 2019, 2:15 AM IST

वैशाली: वैशाली जिले में लगातार लूटपाट और छिनतई की घटना से आम जनता भयभीत है. अपराधियों के बीच पुलिस का डर लगभग समाप्त होता दिख रहा है.अपराधियों के बुलंद होते हौसले पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस जुट गई है. इसी क्रम में अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए नगर थाना और सदर थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया गया. इस सर्च अभियान में हथियार के साथ 9 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अपराधियों के बारे में जानकारी देते एएसपी

हथियार और लूट के सामान साथ अपराधी गिरफ्तार
दरअसल पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक टीम गठित कर सर्च अभियान चलाया. टीम ने अपराध में संलिप्त नगर थाना क्षेत्र में छः अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस अभियान में कुल गिरफ्तार 9 अपराधियों के पास से चार देशी पिस्टल, दस जिंदा कारतूस और चार लूट का मोबाइल फोन बरामद किया गया.

एएसपी महेंद्र बसंत्री

अपराधियों से हो रही पूछताछ
एएसपी महेंद्र बसंत्री ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक रिकार्ड रहा है. कई कांडों में जेल भी जा चुके हैं. गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ किया जा रहा है. गिरफ्तार अपराधियों द्वारा कई लूट कांडों का उदभेदन किया जाएगा. इस कार्रवाई के बाद पुलिस ने जहां राहत की थोड़ी सांस ली है वही गश्ती भी तेज कर दी गई है. सभी थानों में पांच मोटरसाइकिल पर सवार दस पुलिस कर्मी को गश्ती अभियान में लगाय गया है ताकि अपराधियों पर लगाम लगाय जा सके. साथ ही लूटपाट की घटना से जनता को राहत दिलाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details