बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हाजीपुर सोना लूटकांड में वैशाली पुलिस और मुजफ्फरपुर बाल सुधार गृह की बड़ी लापरवाही उजागर

लूटकांड में शामिल अपराधी मुकुल बाल सुधार गृह से फरार हो गया था. जिसकी सूचना बाल सुधार गृह की तरफ से देर से दी गई. हालांकि वैशाली पुलिस पत्र मिलने के 10 दिन बाद तक केस दर्ज नहीं कर पाई. इसी दौरान अपराधी मुकुल ने लूटकांड को अंजाम दिया.

vaishali police
हाजीपुर सोना लूटकांड

By

Published : Dec 6, 2019, 1:42 AM IST

हाजीपुरःजिला मुख्यालय स्थित एक फाइनेंस कंपनी से बीते दिनों 55 किलो सोने की लूट हुई थी. इस लूटकांड मामले में वैशाली पुलिस और मुजफ्फरपुर बाल सुधार गृह की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. लूटकांड में शामिल अपराधी मुकुल बाल सुधार गृह से फरार हो गया था. जिसकी सूचना काफी समय बाद वैशाली पुलिस को दी गई थी. बावजूद इसके पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की.

दरअसल, कोर्ट में पेशी के दौरान मुकुल नगर थाना के अनवरपुर चौक से 6 नवंबर को फरार हो गया था. इसके फरार होनी की सूचना बाल सुधार गृह ने पत्र के माध्यम से दी. नगर थाने को 15 दिसंबर सूचना को प्राप्त हुई. वहीं, शातिर अपराधी के फरार होने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की. फरारी के दौरान ही मुकुल ने 23 दिसंबर को हाजीपुर में सोना लूटकांड को अंजाम दिया. मुकुल की इस लूटकांड में संलिप्तता होने की खबर के बाद 26 दिसंबर को उसके खिलाफ फरार होने का केस दर्ज किया गया.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोने की लूट, कीमत 21 करोड़

मामले में होगी कड़ी कार्रवाई
मामला उजागर होने के बाद वैशाली एसपी जगुनाथ रेड्डी ने इसे गंभीरता से लिया है. एसपी ने बताया है कि जांच को दौरान सारी बातें सामने आई है. बाल सुधार गृह से 15 नवंबर को पत्र प्राप्त हुआ था बावजूद केस दर्ज नहीं की गई. एसपी ने इसे बड़ी लापरवाही मानते हुए नगर थाना अध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

वैशाली एसपी जगुनाथ रेड्डी

ABOUT THE AUTHOR

...view details