वैशाली: पीएम नरेंद्र मोदी की अपील के बाद वैशाली पुलिस ने एक गांव को गोद लिया है. पुलिस के अधिकारी गांव में पहुंचकर घर-घर दवाओं का छिड़काव कर रहे हैं. साथ ही राशन और खाने के पैकेट भी बांट रहे हैं.
वैशाली पुलिस ने बलवा कुआरी गांव को लिया गोद, लोगों की कर रहे मदद - lock down
कोरोना महामारी से बचाव को लेकर पुलिस वाले गांव के लोगों की मदद कर रहे हैं. लॉक डाउन में गरीबों को खाने की समस्या हो रही है. इसको देखते हुए वैशाली पुलिस ने एक अच्छी पहल की है.
वैशाली पुलिस ने जिले के बलवा कुआरी गांव को गोद लिया है. इस गांव को गोद लिए जाने के बाद बड़ी संख्या में जवान और अधिकारी पहुंचे हैं. सदर एसएचओ और एसडीपीओ सहित कई पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस जवान गांव में घर-घर खाने के पैकेट का वितरण कर रहे हैं. साथ ही सैनेटाइजेशन का काम भी किया जा रहा है.
पुलिस गरीबों की कर रही मदद
कोरोना महामारी से बचाव को लेकर पुलिस वाले गांव के लोगों की मदद कर रहे हैं. लॉक डाउन में गरीबों को खाने की समस्या हो रही है. इसे देखते हुए वैशाली पुलिस ने एक अच्छी पहल की है.