बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशालीः चुभती जलती गर्मी के मौसम में पानी के लिए तरस रहे लोग

गर्मियों का मौसम शुरू होने से पहले प्रशासन ने पानी की समुचित व्यवस्था का दावा किया था, लेकिन मई के महीने से पहले ही प्रशासन के दावों की पोल खुल गई.

गर्मी से परेशान लोग

By

Published : May 1, 2019, 2:18 AM IST

वैशाली: प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं. जिले के सभी 18 प्रखंडों में भयंकर गर्मी का असर देखा जा रहा हैं. मंगलवार को बिहार के कई शहरों में तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. तापमान में लगातार इजाफा होने के कारण गर्मी चरम सीमा पर पहुंच गयी है. जिला मुख्यालय हाजीपुर में भी चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान हैं. सड़कें अन्य दिनों के मुकाबले वीरान दिखीं.

गर्मी से परेशान लोग

सरकार की योजना फेल

गर्मियों का मौसम शुरू होने से पहले प्रशासन ने पानी की समुचित व्यवस्था का दावा किया था, लेकिन मई के महीने से पहले ही प्रशासन के दावों की पोल खुल गई. स्थानीय लोगों की मानें तो सरकार की 'हर घर,नल-जल' योजना विफल साबित हुई है. लोगों की मांग है कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि इस गर्मी में लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

गर्मी से परेशान लोग

डीएम ने लोगों को दिया भरोसा

इस बीच जिले के डीएम राजीव रोशन ने भी माना कि शहर में पानी की समस्या है. उन्होंने कहा कि पिछले साल भी गर्मियों में वॉटर लेवल काफी नीचे चला गया था. हालांकि डीएम ने जगह-जगह प्याऊ, मटके लगवाकर राहगीरों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था करने भरोसा दिया. साथ ही शहर भर में पानी के टैंकर मुहैया करवाने का भी दावा किया. हालांकि पड़ताल करने पर शहर भर में कहीं भी टैंकर नहीं दिखाई दिए.

गर्मी से परेशान लोग

किसे मिलेगा जनता का समर्थन?

बता दें कि हाजीपुर लोकसभा सीट पर 6 मई को चुनाव होना हैं. ऐसे में हाजीपुर की जनता अपने प्रत्याशियों से साफ पानी की मांग कर रही हैं. उनका कहना है कि जो भी उन्हें पानी देगा, वो उसे ही वोट करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details