वैशाली: प्रचंड गर्मी से लोग बेहाल हैं. जिले के सभी 18 प्रखंडों में भयंकर गर्मी का असर देखा जा रहा हैं. मंगलवार को बिहार के कई शहरों में तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. तापमान में लगातार इजाफा होने के कारण गर्मी चरम सीमा पर पहुंच गयी है. जिला मुख्यालय हाजीपुर में भी चिलचिलाती गर्मी से लोग परेशान हैं. सड़कें अन्य दिनों के मुकाबले वीरान दिखीं.
सरकार की योजना फेल
गर्मियों का मौसम शुरू होने से पहले प्रशासन ने पानी की समुचित व्यवस्था का दावा किया था, लेकिन मई के महीने से पहले ही प्रशासन के दावों की पोल खुल गई. स्थानीय लोगों की मानें तो सरकार की 'हर घर,नल-जल' योजना विफल साबित हुई है. लोगों की मांग है कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर पीने के पानी की व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि इस गर्मी में लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.