बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Harsh Firing: DJ पर डांस करते समय फायरिंग, दूल्हे के ममेरे भाई की मौत - वैशाली के श्रीरामपुर दियारा में गोली लगने से मौत

भाई की धूमधाम से बारात निकलने वाली थी. दरवाजे पर बैंड बाजा बज रहा था. बारात जाने वाले लोग गाड़ियों में बैठ रहे थे. तभी किसी ने गोली चला दी. गोली एक युवक के सीने (vaishali harsh firing ) में लगी. युवक को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

vaishali harsh firing
vaishali harsh firing

By

Published : May 3, 2023, 4:48 PM IST

वैशालीः वैशाली के राघोपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर दियारा में बारात निकालते समय हुई हर्ष फायरिंग में दूल्हे के ममेरे भाई की मौत (Youth dies after shot at wedding ceremony ) हो गयी. राघोपुर से पटना जाने के लिए बारात निकल रही थी. डांस के दौरान हवाई फायरिंग की जा रही थी. मृतक के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

इसे भी पढ़ेंः Viral Video: वैशाली में कोचिंग के छात्रों में हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

"हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत राघोपुर दियारा क्षेत्र में हुई है. परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है"- ओमप्रकाश सदर, एसडीपीओ

डीजे पर डांस करते समय चली गोलीः मृतक की पहचान गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के छौंकिया निवासी रंजीत पासवान के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रंजीत पासवान अपने फुफेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए राघोपुर गया था. मंगलवार की रात 10:00 बजे के करीब बारात पटना के काला दियारा के लिए निकलने वाली थी. खुशी का माहौल था. डीजे पर सभी डांस कर रहे थे. खुशी में हवाई फायरिंग की जा रही थी. इसी बीच एक गोली रंजीत पासवान के सीने में जा लगी.

इलाज के लिए ले जाते समय मौतः लोगों ने देखा कि रंजीत गिरा पड़ा है. युवक को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन की जा रही है. परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. मृतक के परिजन संजय पासवान ने बताया कि दरवाजे पर फायरिंग हुई उसी में गोली चला. कौन गोली चलाया, क्या हुआ, नहीं पता.




ABOUT THE AUTHOR

...view details