बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Double Murder: झाड़ी से मिला महिला और बच्चे का शव, हत्या कर एसिड से जलाया - burnt dead body with acid in vaishali

बिहार के वैशाली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक महिला और एक बच्चे का शव झाड़ियों से बरामद किया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शव देखकर साफ लग रहा है कि हत्या कहीं और की गई है, उसके बाद शव को यहां फेंका गया है. पहचान छुपाने के लिए एसिड से लाशों को जला दिया गया है. फिलहाल पुलिस के साथ ही FSL की टीम भी डबल मर्डर की जांच में जुटी है.

Vaishali Double Murder
Vaishali Double Murder

By

Published : Apr 8, 2023, 2:45 PM IST

वैशाली में डबल मर्डर से सनसनी

वैशाली: जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र स्थित धधुआ लंका टोला में एक महिला और बच्चे का शवमिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शव देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों की हत्या करने के बाद शव को एसीड से जलाया गया है. ऐसा करने के पीछे दोनों शवों की पहचान छुपाना मकसद हो सकता है.

पढ़ें-एकतरफा प्यार में अंधे आशिक की करतूत का वीडियो वायरल, युवती को गोली मारने के बाद खा लिया था जहर

महिला और बच्चे का शव बरामद: वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के द्वारा मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया. जानकारी के अनुसार गांव में प्रदीप सिंह के घर के पीछे झाड़ी में दो अज्ञात शव को कुछ लोगों ने अहले सुबह देखा था. शव मिलने की खबर क्षेत्र में लोगों को जैसे ही पता चली काफी भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों ने अज्ञात शव मिलने की खबर जंदाहा थाना को दी.. इस विषय में जंदाहा थाना अध्यक्ष विश्वनाथ राम ने बताया कि स्थानीय चौकीदार और ग्रामीणों के द्वारा एक महिला और एक बच्चे का शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी.

"शव देखने से अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या के बाद एसिड से जलाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी पहचान नहीं हो पाई है. वहीं एफएसएल टीम को मौके पर जांच के लिए बुलाया गया है."- विश्वनाथ राम, जंदाहा थानाध्यक्ष

हत्या के बाद एसिड से जलाया गया शव:मौके पर जंदाहा थाना के अवर निरीक्षक अमर कुमार दल बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गए हैं. खबर के मुताबिक पैंतीस वर्षीय एक विवाहित महिला और एक 12 वर्षीय बच्चे की कहीं और हत्या की गई है और फिर शवों को लाकर यहां फेंक दिया गया. इतना ही नहीं दोनों की पहचान छुपाने के लिए शवों को एसिड से जलाया गया है. जिसके कारण शव को पहचानना भी मुश्किल हो रहा है.

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य: स्थानीए लोगो ने बताया कि सुबह में कुछ महिला बगल के खेत में गेहूं काटने के लिए गई थी. इसी बीच महिला और बच्चे के शव पर नजर पड़ी. लोगों की मांग पर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है. मौके पर एफएसएल की टीम पहुंचकर शव की जांच पड़ताल कर नमूने अपने साथ ले गई है. जंदाहा थाना अध्यक्ष विश्वनाथ राम, निरीक्षक अमर कुमार, पीएसआई कुमार अभिषेक, दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हैं और जांच में जुटे हैं

"घर के पीछे झाड़ी में लाश फेंक कर चला गया है. यहां के लोकल लोग की मिली भगत होगी. उसी के कारण यहां पर शव फेंक कर चला गया है. बॉडी देखने से ऐसा लग रहा है कि हत्या कर एसिड से जलाया गया है. एक बच्चा और एक महिला का शव है" -सुधीर कुमार सिंह, स्थानीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details