वैशालीःबिहार के वैशाली में एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत के बाद डॉक्टरों ने मृत महिला को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा (Patient Family Created Ruckus in Private Hospital At Vaishali) किया. मामला हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के जोहरी बाजार के एक निजी क्लीनिक का है. काफी देर हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों ने किसी तरह मामले को शांत कराया.
ये भी पढ़ें- निजी नर्सिंग होम में इंजेक्शन से गर्भवती महिला की हुई मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार जब महिला के परिजनों को उसकी मौत की सच्चाई का पता चला तो उन लोगों ने अन्य स्थानीय लोगों के सहयोग से अस्पताल पर धावा बोल दिया. इसी दौरान अस्पताल कर्मियों ने अंदर से अस्पताल बंद कर किसी तरह अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंची नगर थाना की पुलिस से जब मामला शांत नहीं हुआ तो सदर एसडीपीओ राघव दयाल अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीपीओ राघव दयाल की ओर से दोषियों पर ठोस कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हो गया.
जोहरी बाजार के रहने वाले मृत महिला के पति पंकज सिंह ने बताया कि असने अपनी पत्नी नीलम देवी को जौहरी बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव के लिए भर्ती कराया था. उन्हें बताया गया कि ऑपरेशन करके बच्चा होगा. लेकिन इसके बाद सीधे सूचना दी गई कि मरीज की हालत ठीक नहीं है. उन्हें पटना लेकर जाइए. पंकज सिंह ने जब पत्नी के पास पहुंचा तो देखा कि वह मरी हुई थी. इसके बाद अस्पताल में बवाल खड़ा हो गया.