बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: DM और SP ने शहर का लिया जायजा, बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को दी चेतावनी

डीएम उदिता सिंह शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर घूम -घूम कर दुकानों को बंद कराया और खाद्य-समाग्री के लिए दुकान पर जा रहे लोगों से मास्क और सामाजिक दूरी नियम का पालन करने की अपील की.

वैशाली
वैशाली

By

Published : Jul 11, 2020, 10:39 PM IST

वैशाली: वैशाली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए 11 से 16 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया गया है. हाजीपुर में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए डीएम उदिता सिंह, एसपी पुष्कर आनंद और एसडीपीओ राघव दयाल खुद से सड़कों पर उतरे. मौके पर डीएम ने बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया.

शहर में घूम कर दुकानों को करवाया बंद
लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए डीएम उदिता सिंह शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर घूम -घूम कर दुकानों को बंद कराया और खाद्य-समाग्री के लिए दुकान पर जा रहे लोगों से मास्क और सामाजिक दूरी नियम का पालन करने की अपील की. वहीं, इस दौरान एसपी पुष्कर आनंद ने बेवजह सड़क पर घुम रहे लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की चेतावनी भी दी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

11 जिले पर लगी हुई है बंदिशें
गौरतलब कि प्रदेश में कोरोना के प्रकोप बढ़ने के कारण एकबार फिर से लॉकडाउन लागू किया गया है. प्रदेश के 1 जिलों में फिर से लॉकडाउन लगाया गया है. राजधानी पटना के साथ ही कैमूर, बक्सर, नवादा, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, नालंदा, भागलपुर, बेगूसराय, मधेपुरा में लॉकडाउन लागू है.

जहां पटना में 10 जुलाई से 16 जुलाई तक बंदी लगया गय है. वहीं, बेगूसराय 11 से 16 जुलाई तक, नालंदा 11 से 15 जुलाई तक, मुंगेर 10 से 16 जुलाई तक मधेपुरा 10 से 16 जुलाई तक, खगड़िया 10 से 14 जुलाई तक, बक्सर में 10 जुलाई से 12 जुलाई तक, नवादा में 10 जुलाई से 12 जुलाई तक लॉकडाउन लागू रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details