बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हत्या मामले में केस डायरी समय से नहीं देने पर SHO पर लगा जुर्माना, वेतन से कटेगा 5 हजार फाइन

बिहार के वैशाली में हत्या के एक मामले में कोर्ट ने समय पर केस डायरी नहीं देने से थानाध्यक्ष पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खभर...

थानाध्यक्ष पर जुर्माना
थानाध्यक्ष पर जुर्माना

By

Published : Sep 21, 2022, 2:04 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली जिला जज ने थानाध्यक्ष पर जुर्माना लगाया (Vaishali district judge imposed fine on SHO) है. लचर पुलिसिंग की एक और पोल तब खुल गई, जब जिला जज ने राजापाकर के थाना अध्यक्ष पर जुर्माना लगा दिया. इसकी वजह यह थी कि थाना अध्यक्ष ने समय से हत्या के एक मामले में केस की डायरी पेश नहीं की थी. जिला और सत्र न्यायाधीश सत्येंद्र पांडे ने जिले के राजापाकर के थानाध्यक्ष पर 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. इसके साथ ही जुर्माने की राशि थाना अध्यक्ष के वेतन से काटने का निर्देश भी जारी किया है और इस संबंध में जिला जज ने वैशाली एसपी को कार्रवाई संबंधित पत्र भेजा है.

पढ़ें-वैशाली व्यवहार न्यायालयः स्पीडी ट्रायल पर भेजे गए 101 लंबित मामले, 20 से 25 वर्ष पुराने हैं कई केस

"हत्या के इस मामले को लेकर कोर्ट में दायर याचिका में जिला जज ने राजापाकर थाने से केस डायरी की मांग की थी. इस केस को लेकर कोर्ट पिछले 5 दिनों से पुलिस से केस डायरी की मांग कर रही थी. मंगलवार को भी पुलिस ने डायरी कोर्ट को सौंपी जिसके बाद अदालत में थाना अध्यक्ष पर जुर्माना लगाया है. केस डायरी नहीं मिलने के कारण जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो पा रही है."- वीरेंद्र नारायण सिंह, जिला लोक अभियोजक


मामले में थानाध्यक्ष का पक्ष: राजापाकर के नए थाना अध्यक्ष नीरज कुमार को कार्यभार संभाले अभी एक महीना भी नहीं हुआ है. उन्हें कोर्ट में चल रहे इस मामले की जानकारी भी सही से नहीं थी. इसके पीछे वजह यह बताया जा रहा है कि मामला राजापाकर थाना क्षेत्र के वाराटी ओपी का है. जिस मामले के ओपी प्रभारी गंगा सोरेन खुद आईओ हैं. बताया यह भी गया है कि अदालत से पत्राचार की प्रक्रिया भी गंगा सोरेन से ही कराई गई थी. वहीं वाराटी ओपी राजापाकड़ थाने में आता, इसलिए वहां के थानाध्यक्ष नीरज कुमार को जुर्माना लगा है.

"थाना आए हुए अभी 20 दिन हुआ है. जिस मामले में उन्होंने जुर्माना लगाया गया है उसकी जानकारी भी मुझे नहीं थी वह वाराटी ओपी का मामला है."-नीरज कुमार, थानाध्यक्ष, वाराटी ओपी

पढ़ें-वैशाली कोर्ट ने दुष्कर्म के अभियुक्त को सुनाई 20 साल की सजा, लगाया 50 हजार का अर्थदंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details