बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali Crime News: बेटा नहीं होने पर पिता ने दुधमुंहे बेटी की गला दबाकर की हत्या - वैशाली क्राइम न्यूज

वैशाली जिले में एक पिता ने ही अपनी दुधमुंहे बेटी की गला दबाकर हत्या (Daughter murdered in Vaishali) कर दी. बताया जाता है कि बेटी के जन्म होने से वह आक्रोशित था. हत्या से पहले उसने पत्नी और पुत्री की बेरहमी से पिटाई भी की थी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

बेटी की गला दबाकर हत्या
बेटी की गला दबाकर हत्या

By

Published : Feb 8, 2023, 9:50 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली खबर आ रही है. शराब के नशे में धुत पिता ने पहले अपनी पुत्री की बेरहमी से पिटाई की फिर गला दबाकर उसकी हत्या (Daughter murdered in Vaishali) कर दी. हत्या का कारण पुत्री होने से आक्रोशित होना बताया जा रहा है. बताया जाता है कि वह इस बात को लेकर अक्सर पत्नी की पिटाई करता था. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ेंः Vaishali Crime: भाभी-भैया की लड़ाई से परेशान देवर ने उठाया खौफनाक कदम, पहुंच गया जेल

डेढ़ माह की थी बच्चीः बिदुपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गोपाल निवासी देवलाल पटना में नौकरी करता था. करीब डेढ़ महीने पहले उसकी पत्नी ने एक पुत्री को जन्म दिया था. देवलाल पुत्र चाहता था. इसी बात को लेकर वह पत्नी की पिटाई करता था और गालियां देता था. बताया जाता है कि बुधवार की अल सुबह वह घर आया था. कथित रूप से शराब के नशे में था. आते ही उसने पहले पत्नी की पिटाई की और फिर डेढ़ माह की मासूम को भी पीटा. इतने से भी जब उसका मन नहीं भरा तो अपनी पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी और फरार होगया.

ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचनाः पत्नी को जब पुत्री की मौत होने की जानकारी हुई तो उसने शोर मचाया. आसपास के लोग इकट्ठा हुए. इसके बाद मामले की जानकारी बिदुपुर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी देवलाल को भागने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी पिता से पूछताछ कर रही है. बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है. इस विषय में बिदुपुर थाना अध्यक्ष फैयाज हुसैन ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दी है कि पुत्री के जन्म होने से आक्रोशित पिता ने उसकी हत्या कर दी है.

पुलिस कर रही जांचः उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में यह मामला पिता के द्वारा ही पुत्री की हत्या का प्रतीत हो रहा है. वैसे पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. वहीं पीड़िता काजल कुमारी ने बताया कि पति शराब पीकर पटना से आया था. आते ही उसने बोला कि मां बेटी दोनों को मार देंगे. हम को कोई मतलब नहीं है दोनों से. बच्चा को लेकर के घर में सोए हुए थे. वह आया और बच्चा को पहले पटक दिया. हमको लगा कि वह चला गया है. फिर वह आया और बच्ची का गर्दन पकड़ के दबा दिया. जब हम देखें तो बच्ची बोल ही नहीं रही थी.

"वह शराब पीकर के पटना से आया और बोले कि मां बेटी दोनों को मार देंगे हम को कोई मतलब नहीं है दोनों से. मेरी सास ने फोन करके उसको बुलाया था कि तुम्हारी पत्नी गाली दे रही है, तुम अपनी पत्नी को कुछ नहीं कहते हो. जिसके बाद वह आया था. जबकि हम किसी को गाली नहीं दे रहे थे. हमें उसके आने का पता भी नहीं था कि वह आने वाला है. बच्ची को लेकर के घर में सोए हुए थे वह आया और बच्ची को पहले पटक दिया. हमको लगा कि वह चला गया है. लेकिन वह आया और बच्ची का गर्दन पकड़ के दबा दिया. जब हम देखें तो बच्ची बोल ही नहीं रही थी"- काजल कुमारी, मृत बच्ची की मां



"पुत्री के जन्म से आक्रोशित पिता ने अपनी पुत्री की हत्या की है, ऐसी सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गई थी. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. भागने के क्रम में पीछा कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह मामला पिता के द्वारा ही हत्या करना प्रतीत हो रहा है. वैसे सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है" -फैयाज हुसैन, थानाध्यक्ष बिदुपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details