बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में इस साल अब तक कोरोना के मिले 1002 नए मामले, 452 हुए ठीक, सीएस बोले- जल्द मिलेगी राहत - corona infection in vaishali

वैशाली में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Vaishali) की रफ्तार में बढ़ोतरी हो रही है. एक जनवरी से अब तक एक हजार से अधिक लोग संक्रमित हो गये हैं. सिविल सर्जन ने कहा कि लोगों को जल्द इससे राहत मिलेगी, आने वाले दिनों में संक्रमण की रफ्तार में कमी आएगी. पढ़िये पूरी खबर..

Civil Surgeon Dr. Akhilesh Kumar Mohan
सिविल सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार मोहन

By

Published : Jan 19, 2022, 5:19 PM IST

वैशाली:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection In Bihar) की रफ्तार बढ़ती जा रही है. वैशाली में बीते एक जनवरी से अब तक एक हजार से अधिक संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. लेकिन राहत की बात ये है कि इनमें से बहुत से मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं. वैशाली सिविल सर्जन (Civil Surgeon Dr. Akhilesh Kumar Mohan) ने कहा है कि बहुत जल्द कोरोना संक्रमितों की संख्या घट सकती है.

ये भी पढ़ें-बिहार बोर्ड के 10वीं-12वीं एग्जाम से पहले परीक्षार्थियों का हो जाएगा टीकाकरण: स्वास्थ्य मंत्री

बीते दो से तीन हफ्तों में जिस तरह संक्रमण से लोग काफी तेजी से ग्रसित हुए हैं. ठीक वैसे ही आने वाले दो-तीन हफ्तों में धीरे-धीरे कोरोना वायरस चला जाएगा. ये बातें वैशाली के सिविल सर्जन डॉक्टर अखिलेश कुमार मोहन ने ईटीवी भारत से बातचीत में कही. उन्होंने बताया कि जनवरी माह में अब तक कोविड-19 संक्रमण के 1002 मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन इसमें खुशी की बात यह है कि बेहद तेजी से लोग ठीक भी हो रहे हैं. अब तक 452 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

सीएस ने आगे बताया कि कोरोना की तीसरी लहर में हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरत न के बराबर हो रही है. लोग महज 3 दिनों में ठीक होकर अपने काम पर लौट जा रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले दो-तीन हफ्तों में संक्रमण से सभी लोगों को निजात मिल सकती है. सीएस ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें. समय-समय पर हाथ धोते रहें, सेनेटाइजर का प्रयोग करें, मास्क जरूर पहने और अपनी बारी आने पर कोरोना का वैक्सीन जरूर लें.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details