बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali News: लू लगने से जिला बार एसोसिएशन के सचिव की मौत, 3 दिनों पहले ही जीते थे चुनाव - Vaishali Bar Association

वैशाली में जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सचिव की लू लगने से मौत हो गई. तीन दिन पहले ही सचिव राकेश कुमार चुनाव जीते थे. चुनाव के दौरान ही उन्हें लू लग गया था और 14 अप्रैल से वो बीमार थे. वकीलों द्वारा उनकी जीत का जश्न मनाने की तौयारी चल रही थी. इसी दौरान उनकी मौत की सूचना आने के बाद कोर्ट परिसर में सन्नाटा छाया हुआ है.

बार एसोसिएशन के सचिव की लू लगने से मौत
बार एसोसिएशन के सचिव की लू लगने से मौत

By

Published : Apr 18, 2023, 6:27 PM IST

Updated : Apr 18, 2023, 6:38 PM IST

लू लगने से बार एसोसिएशन के सचिव की मौत

वैशाली:बिहार के वैशाली में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशनके नवनिर्वाचित सचिव की अचानक मौत हो गई (Vaishali Bar Association Secretary dies). घटना की सूचना मिलने के बाद से व्यवहार न्यायालय में मातम पसर गया. मौत का कारण लू लगना बताया जा रहा है. मृतक 48 वर्षीय राकेश रोशन उर्फ मुनचुन हाजीपुर व्यवहार न्यायालय में बतौर एडवोकेट प्रैक्टिस करते थे. 2 दिनों से लू लगने के कारण उनकी तबीयत खराब थी. इस दौरान दवा भी चल रहा था, लेकिन अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी और उन्हें जौहरी बाजार स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया. जिससे उनकी मौत हो गई. इसके बाद पुनः जांच के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के उपरांत से उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- पटना समाहरणालय बार एसोसिएशन भवन को तोड़ना सही नहीं, वकीलों के बैठने की वैकल्पिक व्यवस्था का निर्देश

बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सचिव की लू लगने से मौत: 14 अप्रैल 2023 की रात में जिला विधिक संघ के चुनाव का परिणाम आया था. जिसमें 89 मतों से वह बार काउंसिल के सचिव बने थे. जिसमें उन्हें कुल 1404 मत पड़े थे. बताया गया कि एडवोकेट राकेश कुमार महनार में भी चल रहे विधि संघ के चुनाव में शामिल होने गए थे. इसी क्रम में वह लू की चपेट में आ गए और बीमार पड़ गए थे.

"जब हम उनके घर गए थे तो उनके शरीर पर आम का लेप लगा हुआ था और दवा चल रही थी. उन्हें लू लगी थी. जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्हें गणपति अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि ऑक्सीजन लेवल घटने से उनकी मौत हो गई. यह एक अपूरणीय क्षति है."- मुरली सिंह, एडवोकेट, व्यवहार न्यायालय हाजीपुर

"यह घटना जो घटना है. यह बहुत ही अप्रिय घटना है. इसके संबंध में जो भी कहा जाए कम है. 2 दिन पहले वो महनार गए थे, जहां इलेक्शन था. वहीं उनको हीट स्ट्रोक लगा है. कल उनसे से बातचीत हुई थी. बोले कि थोड़ा फीवर है, लेकिन कल कोर्ट आएंगे और आज सुने कि उनकी मृत्यु हो गई. महनार जाने के कारण उनको सनस्टॉक लगा है. यहां वो 89 वोट से जीते थे. 1404 वोट हुआ था. इसमें उनको 489 मिला था. हम सभी सदमे में हैं. गर्मी काफी बढ़ गई है."- शिव कांत झा, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन, वैशाली

"हमारे बार एसोसिएशन के सेक्रेटरी थे राकेश कुमार उर्फ मुनचुन जी. चुनाव लड़ने के क्रम में उनकी तबीयत खराब हो गई थी. वह चुनाव जीत गए थे. 14 की रात में रिजल्ट हुआ है, उनको सन स्टॉक लू लगा था. उनको बुखार भी थोड़ा था. कल शाम में उनके साथ बैठे हैं. 1 घंटे तक बैठकर बात किए हैं, अच्छे लग रहे थे. आज दोपहर में एकाएक उनकी तबीयत खराब हुई है. उनका फोन आया तो अच्छे से बात नहीं कर पाए. उनकी पत्नी ने कही कि भैया उनकी तबीयत ज्यादा खराब है. हम गणपति में जा रहे हैं. लेकिन भरसक प्रयास किया गया लेकिन नहीं बच पाए. कल शाम में हम जब गए थे तो पूरे शरीर पर आम का लेप लगाए हुए बैठे थे. दवा वगैरा भी लिए थे. इनको लू लगा हुआ है. दवा खाकर ठीक हो जाएगा. लेकिन ऑक्सीजन लेवल घट गया. जैसा कि डॉक्टरों ने बताया. हमारे समाज के लिए इसकी भरपाई नहीं की जा सकती."- मुरलीधर सिंह, एडवोकेट

Last Updated : Apr 18, 2023, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details