वैशाली: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण के वोटिंग के दौरान वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड के चांदसराय पंचायत में हंगामा हुआ है. ईवीएम में क्रम संख्या में गड़बड़ी का आरोप लगाकर पंचायत के चांदसराय बूथ संख्या 255 पर भारी संख्या में लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसकी सूचना के बाद पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने उपद्रवियों को मौके से खदेड़ दिया.
इसे भी पढ़ें : गोपालगंज के हुस्सेपुर में चुनाव के दौरान हंगामा, लोगों ने BDO को खदेड़ा
चांदसराय के बूथ संख्या 255 पर ईवीएम में क्रम संख्या गलत दिखाने को लेकर वोटिंग के दौरान जमकर हंगामा शुरू हो गया. हंगामा कर रहे लोग बूथ के अंदर घुस आये और वोटिंग रोकने को लेकर बवाल करने लगे. इस दौरान उपद्रवियों की भीड़ को रोकने की कोशिश पुलिस करती रही लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए और मतदान केंद्र के सामने ही सड़क जाम कर हंगामा करने लगे.
दरअसल, पंचायत चुनाव में पंचायत समिति प्रत्याशी के पद पर लड़ रही एक महिला प्रत्याशी के समर्थकों ने बवाल मचाया था. महिला प्रत्याशी ने बताया की चुनाव आयोग द्वारा आवंटित चिन्ह और EVM क्रमांक में हेरफेरी कर दी गई है. मतदान केंद्र के बाहर विरोध कर रही एक महिला प्रत्याशी और उनके समर्थक आयोग द्वारा आवंटित चिन्ह वाले पोस्टर के साथ विरोध करने लगी.
महिला प्रत्याशी ने अपने आरोपों के समर्थन में आयोग द्धारा आवंटित पत्र भी दिखाया, जबकि EVM के क्रमांक में दूसरी जगह पर प्रत्याशियों को जगह मिली थी. हंगामा, सड़क जाम और मतदान केंद्र के अंदर घुस कर बवाल करने की खबर पर भारी संख्या में पुलिस बल और वैशाली SP मौके पर पहुंचे, जिसके बाद सड़क जाम कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ कर भगाया.