बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बजट पर बोले कुशवाहा- किसान, गरीब और बेरोजगारों को देनी चाहिए प्राथमिकता - मोदी सरकार

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश की गरीबी, बेरोजगारी और किसानों की समस्या दूर करना जरूरी है. इसलिए बजट में सरकार को इन तमाम मुद्दों को शामिल करना चाहिए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा

By

Published : Jul 5, 2019, 3:12 PM IST

वैशाली: रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने आज पेश हुए आम बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. चमकी बुखार पर पदयात्रा के दौरान हाजीपुर में उन्होंने कहा कि बजट में किसान, बेरोजगार और नौजवानों के बारे में चिंता होनी चाहिए.

उपेंद्र कुशवाहा ने बजट पर दी प्रतिक्रिया

दरअसल रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा चमकी बुखार को लेकर मुजफ्फरपुर से पटना के लिए पदयात्रा पर निकले हुए हैं. हाजीपुर से पदयात्रा कर पटना जाने से पहले केंद्र की आम बजट को लेकर उन्होंने सधे हुए अंदाज में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बजट में किसान, बेरोजगार और नौजवानों के बारे में चिंता होनी चाहिए. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से आम बजट में आम लोगों को राहत देने की उम्मीद जताई है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सरकार किसान और बेरोजगारों को दे प्राथमिकता

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि देश की गरीबी, बेरोजगारी और किसानों की समस्या दूर करना जरूरी है. इसलिए बजट में सरकार को इन तमाम मुद्दों को शामिल करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details