वैशाली : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता में मुख्यमंत्री के प्रति खासा आक्रोश है. आने वाले दिनों में नीतीश कुमार की खैर नहीं है.
दरअसल, मुजफ्फरपुर से पटना तक के लिए अपने पैदल मार्च अभियान के तहत शुक्रवार को कुशवाहा सोनपुर पहुंचे. रालोसपा प्रमुख ने चमकी बुखार से अब सैकड़ों बच्चों की मौत के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है.