वैशाली: लॉक डाउन में छड़ी वाली शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. देश में कोरोना संक्रमण के बाद लगे लॉकडाउन के बीच जहां शादी के कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. वहीं वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है. इस शादी में दूल्हा-दुल्हन ने सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए छड़ी से एक दूसरे को वरमाला पहनाई.
छड़ी से पहनाई वरमाला
इस शादी में न बैंड बाजा, न ताम-झाम, न नाते-रिश्तेदारों का हुजूम और न ही प्रीतिभोज किया गया. बस चार से पांच लोगों के बीच पूरे विधि विधान से शादी हुई. दूल्हा-दुल्हन समेत सभी लोग मास्क लगाए हुए थे.
हाजीपुर से एक वाहन में सवार होकर दूल्हा समेत चार लोग शुक्रवार को पटेढ़ी बेलसर पहुंचे थे. मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंस बनाकर दूल्हा-दुल्हन ने वरमाला से पहले एक दूसरे का हाथ सेनेटाइज किया. जिसके बाद दोनों ने छड़ी से एक दूसरे को वरमाला पहनाई.
छड़ी से वरमाला पहनाता दूल्हा सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
विवाह के बाद जब टोले-मुहल्लों में खबर फैली तो यह चर्चा का विषय बन गई. देखते ही देखते तेजी से छड़ी वाली वरमाला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. इस अनोखी शादी की इलाके में जहां खूब चर्चा हो रही है. वहीं टोले-मुहल्ले और समाज के लोग इस शादी की सराहना कर रहे हैं.