पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को जान से मारने संबंधी वायरल वीडियो के मामले में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने न्यायिक जांच की मांग की है. वहीं उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा है कि नीतीश कुमार अब पावरफुल मुख्यमंत्री नहीं रहे. प्रभावशाली मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हो गए हैं. यही कारण है कि बिहार का लॉ एंड ऑर्डर खराब हो गया है.
ये भी पढ़ें- Nityanand Rai Murder Threat: 'नित्यानंद राय का सुपारी ले लेते हैं', हत्या की साजिश का वीडियो वायरल.. एक गिरफ्तार
'नीतीश नहीं तेजस्वी यादव शक्तिशाली सीएम': वैशाली में विशुन राजदेव टीचर्स ट्रेनिग कॉलेज में डिग्री वितरण समारोह के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार का जो इकबाल था वह खत्म हो चुका है. अब नीतीश कुमार नहीं बल्कि तेजस्वी यादव शक्तिशाली सीएम हैं. वही मंत्री पशुपति पारस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पर हमले के साजिश की निंदा करते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग सरकार से की.
'बिहार में क्राइम पर कंट्रोल नहीं' : उन्होंने कहा कि सरकार का क्राइम पर कंट्रोल नहीं है. हमको पता है कि नीतीश जी अब शक्तिशाली मुख्यमंत्री नहीं हैं, इसलिए बिहार का लॉ एंड ऑर्डर चरमरा गया है. रोज हत्या हो रही है, रोज बलात्कार हो रहा है, रोज डकैती की वारदात हो रही है. बैंक डकैती हो रही है. यह सब कोई जानता है इसलिए बिहार की स्थिति ठीक नहीं है.
''केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय को लेकर वायरल हुए वीडियो के संदर्भ में कहां कि अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है कि जान से मार देंगे बहुत गलत संदेश जा रहा है. मैं इसकी निंदा करता हूं और मैं मांग करता हूं कि न्यायिक जांच हो.''- पशुपति पारस, केंद्रीय मंत्री