बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने दिलाया भरोसा, कहा- 2 दिनों में पकड़े जायेंगे स्वर्ण व्यवसाई के हत्यारे - ईटीवी भारत न्यूज

वैशाली में स्वर्ण कारोबारी की कुछ दिन पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस मृत कारोबारी के परिजनों से मिले और सांत्वना दी. मंत्री आश्वासन दिया कि हत्या के आरोपी शीघ्र पकड़े जाएंगे. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का भी भरोसा दिलाया. पढ़ें पूरी खबर.

केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस

By

Published : Apr 26, 2022, 1:36 PM IST

वैशाली: वैशाली में स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) मृत स्वर्ण कारोबारी पंकज कुमार सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने मृतक की मां, पत्नी और बेटों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि एसपी से उनकी बात हुई है. दो दिनों के अंदर अपराधी पकड़े जायेंगे. कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी चल रही है. एक-दो दिन में निश्चित रूप से अच्छा रिजल्ट मिलेगा और गिरफ्तारी भी होगी.

ये भी पढ़ें: वैशाली में स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या, वारदात से ज्वैलर्स में रोष

मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन: स्वर्ण कारोबारी पंकज कुमार सिंह के परिजनों ने केंद्रीय मंत्री से इंसाफ के साथ साथ परिवार को मुआवजा दिलाने की भी मांग की. मंत्री ने परिवार को आश्वासन दिया कि जो सुविधा एक परिवार के भरण-पोषण के लिए चाहिए, वे इसका भी प्रयास करेंगे. स्वर्ण कारोबारी के परिजनों से मिलने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी पहुंचे थे. उन्होंने राज्य सरकार पर कई आरोप लगाये थे.

देखें वीडियो



बता दें कि सहरिया निवासी कैलाश सिंह के बड़े पुत्र पंकज कुमार मंगल हाट चौक स्थित अपनी दुकान बंदकर बाइक से अपने भाई ब्रजेश कुमार के साथ घर लौट रहे थे. ब्रजेश कुमार बाइक चला रहे थे. पंकज पीछे बैठे हुए थे. वह जैसे ही गांव के रविदास टोला के पास पहुंचे, बाइक सवार तीन अपराधियों ने पीछे से आकर उन्हें ओवरटेक कर लिया और गोली मार दी थी जो उसके मुंह में लगी थी. गम्भीर हाल में घायल व्यवसाई को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया था. वहां से पटना रेफर किया गया था लेकिन व्यवसाई की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: पटनाः रेकी कर स्वर्ण कारोबारी के घर लाखों की चोरी, AC मैकेनिक बनकर गार्ड को दिया चकमा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details