वैशाली: वैशाली में स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Union Minister Pashupati Kumar Paras) मृत स्वर्ण कारोबारी पंकज कुमार सिंह के परिजनों से मिलने पहुंचे. उन्होंने मृतक की मां, पत्नी और बेटों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि उन्हें इंसाफ जरूर मिलेगा. उन्होंने कहा कि एसपी से उनकी बात हुई है. दो दिनों के अंदर अपराधी पकड़े जायेंगे. कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी चल रही है. एक-दो दिन में निश्चित रूप से अच्छा रिजल्ट मिलेगा और गिरफ्तारी भी होगी.
ये भी पढ़ें: वैशाली में स्वर्ण कारोबारी की गोली मारकर हत्या, वारदात से ज्वैलर्स में रोष
मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन: स्वर्ण कारोबारी पंकज कुमार सिंह के परिजनों ने केंद्रीय मंत्री से इंसाफ के साथ साथ परिवार को मुआवजा दिलाने की भी मांग की. मंत्री ने परिवार को आश्वासन दिया कि जो सुविधा एक परिवार के भरण-पोषण के लिए चाहिए, वे इसका भी प्रयास करेंगे. स्वर्ण कारोबारी के परिजनों से मिलने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी पहुंचे थे. उन्होंने राज्य सरकार पर कई आरोप लगाये थे.