वैशाली:वैशाली के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए चर्चित अजय तिवारी हत्याकांड (Ajay Tiwari murder case in Vaishali) मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister of State for Home Nityanand Rai) ने अजय तिवारी के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. उन्होंने करीब आधे घंटे तक मृतक के भाई, पत्नी, बच्चे और परिवार के अन्य लोगों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने परिवार के लोगों को हरसंभव सुरक्षा दिलाने का भी भरोसा दिलाया. साथ ही अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की भी उम्मीद जताई.
ये भी पढ़ें-अजय तिवारी हत्याकांड में दो लाइजनर गिरफ्तार, अब पुलिस को शूटर की तलाश
आरोपी को मिलेगी सजा:परिजनों से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब विधायक बने थे. तो उस समय से यह परिवार और यहां का पूरा समाज, गांव सब हमसे जुड़े रहे है. सुख दुख के हम सभी दूसरे के भागी हैं और आज इस दुख की घड़ी में हम यहां आए हैं. नित्यानंद राय ने अजय तिवारी के बारे में बताया कि वे हमारे छोटे भाई, हमारे कर्मठ कार्यकर्ता, मजबूत सिपाही थे. जो इस दुनिया से चले गए. वह सब पर भरोसा करते हैं. हम लोगों ने एक बड़ी ताकत खोया हैं. उन्होंने आगे कहा कि अपराधियों के द्वारा हत्या की गई है. पुलिस उसमें कार्रवाई कर रही हैं. इस मामले में 2 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई हैं. इस हत्याकांड में जिस-जिस का हाथ है वह कानून से नहीं बचेगा. कानून का हाथ लंबा होता है. दुनिया के किसी कोने में रहेंगे. कानून का हाथ वहां तक पहुंचेगा और हत्यारे को कानून सजा देगी.