वैशाली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हाजीपुर में अवधेश सिंह के लिए वोट मांगने पहुंचे. इस दौरान वह भावुक हो गए और लोगों से हाथ जोड़ कर कहा कि अगर अवधेश सिंह चुनाव हार गए तो वह दिल्ली मं मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेंगे.
बीजेपी विधायक के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, कहा- हार गए तो दिल्ली में मुंह दिखाने के लायक नहीं रहूंगा - हाजीपुर में बीजेपी का प्रचार
बिहार चुनाव में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय हाजीपुर में बीजेपी प्रत्याशी अवधेश सिंह के लिए वोट मांगने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि अगर हाजीपुर सीट हार गए तो वे दिल्ली में मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेंगे.
बिहार चुनाव में गृह राज्य मंत्री भी जमकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा कर रहे हैं और लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं. इसी क्रम में वे हाजीपुर में अवधेश सिंह के लिए वोट मांगने पहुंचे इस दौरान वे हाथ जोड़ कर अपनी लाज बचा लेने की गुहार लगाते दिख. नित्यानंद राय चुनावी सभा में कहने लगे कि अगर हाजीपुर में हार मिली तो वे दिल्ली में अपना मुंह नहीं दिखा पाएंगे और मान सम्मान से रहीं रह पाएंगे.
दरअसल, हाजीपुर सीट गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की पुरानी सीट है यहां से वे 4 बार विधायक रहे हैं और सांसद बनने के बाद नित्यानंद राय के बेहद करीबी अवधेश सिंह यहां से MLA हैं. इस बार बिहार की चुनावी जंग कांटे की है. लड़ाई हाजीपुर में भी फंसी दिख रही है, चुनावी लड़ाई को जितने के लिए नित्यानंद राय हाजीपुर में रोड शो के साथ सभा भी कर रहे हैं. मंत्री जी जब अपने इस परंपरागत सीट पर जनता से वोट मांगने पहुंचे तो, उन्होंने जनता के बीच हाथ जोड़ लाज बचाने और खुद की रक्षा करने की अपील की.