वैशाली: बिहार के हाजीपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai Statement in Vaishali) और बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कृषि उत्पादन बाजार हाजीपुर के जीर्णोद्धार (Renovation of Agricultural Produce Market Hajipur) और निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने वहां मौजूद लोगों को अपने बच्चों को मातृभाषा सिखाने के लिए कहा. उन्होंने कहा जो अपने बच्चों को केवल अंग्रेजी सिखाएंगे, उन्हें बुढ़ापे में बहुत कष्ट होगा.
ये भी पढ़ें- भागलपुर से साइबर ठग साकेत गिरफ्तार, UP में लगाया था 92 लाख का चूना
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि सभी लोग अपने बच्चों को अंग्रेजी सिखाएं, लेकिन पहले उन्हें अपनी मातृभाषा सिखाएं. जो लोग ऐसा नहीं करेंगे, उन्हें बुढ़ापे में तकलीफ उठानी पड़ेगी. वहीं, उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की आर्थ व्यवस्था खेती है. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तरीफ की. उन्होंने कहा कि यहां कृषि बाजार समिति की काफी आवश्यकता थी.