वैशाली:हाजीपुर के सदर प्रखंड में एक निजी कोचिंग कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Minister Nityanand Rai) बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ शहर के अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे. यह कार्यक्रम बीपीएससी (BPSC) के सफल छात्रों के सम्मान में रखा गया था. जिसमें बीपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अधिकारी बने युवाओं के साथ उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया था. जहां उन्हें अंग वस्त्र के साथ एक प्लांट देकर सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें -BJP के प्रदेश दफ्तर में राजनीति के गुर सीख रहे हैं पार्टी के पदाधिकारी
इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार प्रशासनिक सेवा से जुड़े 50 से अधिक अधिकारियों की टीम ने किया था. बात दें कि युवाओं की एक टीम ने मिलकर लगभग 3 वर्ष पहले सोशल मीडिया के जरिए बीपीएससी की पढ़ाई, ऐसे छात्रों के लिए मुफ्त शुरू करवाई थी जो छात्र ज्यादा पैसे खर्च करके बड़े शहरों में पढ़ाई नहीं कर सकते. कोचिंग को चलाने वाले 50 से ज्यादा बीपीएससी युवा अधिकारी हैं. जिनके मदद से इस कोचिंग में पढ़ कर कई युवक आधिकारी बन चुके है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि इस कोचिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. इस दौरान उन्होंने अधिकारी बनने की पढ़ाई के लिए कुछ टिप्स भी दिए. उन्होंने कहा कि आप एक लक्ष्य निर्धारित करें, आपके प्रयास उसे बढ़ाना चाहिए. हर तिमाही से छह महीने में इसकी समीक्षा करें. जो सफल हुआ उसने क्या किया और जो असफल हुआ वह क्यों असफल हुआ, इस विचार करें. साथ ही इस पर ध्यान देने से कई कठिनाइयां दूर होगी.