हाजीपुर:हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र (Hajipur Industrial Area) में स्थित नाइपर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार परिवार कल्याण व खाद उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने नाइपर के छात्रों के लिए 1 वर्ष के इंटर्नशिप (Internship to NIPER students) देने का ऐलान किया है. जिससे छात्रों का स्किल प्रत्यक्ष रूप से डेवलप हो सकेगा. केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया के हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. उनके साथ उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain), स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey), स्थानीय विधायक अवधेश सिंह आदि मौजूद थे. नाइपर के सभागार में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
ये भी पढ़ें: बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
तैयार हो 5 साल का रोड मैप: इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने कहा कि एक सोच बनानी है. एक पॉलिसी बनानी है लेकिन इस पॉलिसी के इंप्लीमेंट के लिए हमारे इंस्टिट्यूट के 5 साल का रोड मैप तैयार होना चाहिए. यहां से सिपेट (Central Institute of Plastics Engineering and Technology Center) में 300 स्टूडेंट ट्रेनिंग कर बाहर जाते हैं. 98% प्लेसमेंट होता है. प्लेसमेंट होना मतलब रोजगार का अवसर प्राप्त होना. यह हमारे लिए सबसे अच्छा मौका है. उन्होंने आगे कहा कि जब भी कोई पटना आए तो यह मैसेज होना चाहिए कि एक बार सिपेट और नाइपर देखनी चाहिए. लोग सोचें कि वहां जाकर एक चक्कर लगाते हैं.
उन्होंने कहा कि यहां परमानेंट एग्जीबिशन होना चाहिए. यहां का जो प्लेसमेंट है, वह एलुमनाई है. इसलिए साल में एक बार चाहे प्रत्यक्ष बुलाया जाए या वर्चुअल सेमिनार का आयोजन किया जाए. उसमें बताया जाए कि आप जहां काम करते हैं, क्या यहां इंडस्ट्रीज लगा सकते हैं. वह अपने कंपनी के ऑनर को कहेंगे. खुद आएंगे और उद्योग लगेंगे. जिससे देश आगे बढ़ेगा. इंडस्ट्रीज को बढ़ाना आवश्यक होता है. कोई इंडस्ट्री आगे बढ़ेगी तो रोजगार का सृजन होगा. रोजगार का सृजन होगा तो आत्मनिर्भरता बढ़ेगी.