वैशालीः बिहार के हाजीपुर स्थित प्राचीन पातालेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने महादेव की पूजा अर्चना की. केंद्रीय मंत्री के पातालेश्वर नाथ मंदिर पहुंचने पर मंदिर कमेटी और स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद गिरिराज सिंह पातालेश्वर नाथ मंदिर (Pataleshwar Nath Temple Vaishali ) के खास संध्या आरती में शामिल हुए. इसके बाद संघ के करीब 15 लोगों के साथ मंदिर में बैठक की. सूत्रों की मानें तो इस बैठक को पूरी तरह से गुप्त रखने की कोशिश की गई है. फिर भी कुछ बातें छनकर बाहर आई है.
ये भी पढ़ेंः बिहार BJP का सीएम चेहरे पर बोले गिरिराज.. हमने जिसे चुना वो ही नकली सीएम निकला
सिर्फ खास लोग बैठक में हुए शामिलः मंदिर में पूजा के बाद गिरिराज सिंह संघ के करीब डेढ़ दर्जन बेहद खास माने जाने वाले और विश्वसनीय लोगों के साथ बैठक की. सूत्रों ने बताया कि बैठक में वैशाली जिले में संगठन के कार्यकलाप को लेकर चर्चा की गई है. उसके आधार पर एक रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय कमेटी को भेजी जाएगी.
संगठन को मजबूत करने की हो रही कवायदःबीजेपी संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुट गई है. इसके तहत ही दो दिनों का वैशाली जिला प्रवास केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को सौंपा गया है. इसमें अलग-अलग तरीके से वह लोगों से मिलेंगे. बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ जहां उनकी मीटिंग अलग की गई. वही संघ के साथ की मीटिंग गोपनीय तरीके से पातालेश्वर नाथ मंदिर में की गई है. इसके बाद कई स्तरों पर और भी करीब चार मीटिंग होनी है.
वीडियो और तस्वीर की इजाजत नहींः हाजीपुर के पातालेश्वर नाथ मंदिर में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की बैठक बेहद खास मानी जा रही है. बैठक को पूर्णता गुप्त रखने के लिए फोटो और वीडियो बनाने की इजाजत किसी को भी नहीं दी गई है. यहां तक कि संघ के कार्यकर्ता को भी वीडियो और फोटो लेने से मना कर दिया गया है. जितने भी लोग गुप्त मीटिंग में शामिल हुए हैं उन सभी के मोबाइल बंद करवा दिए गए थे. इससे साफ जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी के उच्च इकाई ने गिरिराज सिंह को यह जिम्मेवारी सौंपी है जिसमें तमाम छुपी हुई बातों को निकाल कर सामने लाना है. इससे बीजेपी कार्यकर्ता और संगठन से जुड़े तमाम मुद्दों को सॉल्व कर संगठन को मजबूती प्रदान किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः काशी के संतों की मांग, बिहार के सीएम नीतीश कुमार को हज यात्रा पर लेकर जाएं मुस्लिम मंत्री