बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- किसानों की उपज का होगा वैल्यू एडिशन, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह कहा कि किसानों की उपज का वैल्यू एडिशन होगा. इससे ग्रामीण किसानों को कई तरह के उत्पादों में काफी फायदा होंगे. घर-घर में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. इसे मार्केट से लिंक भी किया जायेगा. पढ़ें पूरी खबर.

Giriraj Singh
Giriraj Singh

By

Published : Feb 19, 2022, 12:44 PM IST

वैशाली: केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने किसानों की उपज का वैल्यू एडिशन (Value addition of farmers produce)करने की बात कही. उन्होंने कहा कि इससे किसानों को काफी फायदा होगा. उनकी आय बढ़ेंगी. ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.गिरिराज सिंह यहां किसानों से जुड़े एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. उन्होंने यहां कृषकों के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने किसान चाची सहित कई किसानों से मुलाकात की. खासकर मधुपालकों, लघु कृषक संगठनों के साथ भी बैठक व विकास कार्यक्रमों की समीक्षा में भाग लिया.

ये भी पढ़ें:'राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा का बयान दुर्भाग्यपूर्ण'...गिरिराज सिंह बोले- अकबर लुटेरा था, जबकि महाराणा प्रताप देश के गौरव

कार्यक्रम के बाद उन्होंने किसानों के लिए एक उनके उत्पादों का वैल्यू एडिशन करने की बात कही. इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी. गिरीराज सिंह ने कहा कि पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री बनने के बाद मालूम हुआ कि बिहार में एक कपाट का ऑफिस है लेकिन वह काम नहीं कर रहा है. दूसरा इसका मिशन था. वह बंद हो गया. अब एक नये मिशन में किसानों की उपज का वैल्यू एडिशन किया जायेगा. घर-घर रोजगार के अवसर तथा मार्केट लिंक भी बनेंगे.

ये भी पढ़ें: हिजाब विवाद पर गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, बोले- 'जिन्ना के DNA के लोग बच्चियों को भ्रमित कर खराब करना चाहते हैं देश का माहौल'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details