बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहां पैगंबर का नाम लेने पर सिर तन से अलग हो जाता है.. वहां सीएम नीतीश ने हिंदुओं को अपमानित किया - ईटीवी भारत

बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर एक बार फिर से बड़ा हमला बोला है. विष्णुपद मंदिर विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि सीएम ने जानबूझकर हिंदू धर्म को अपमानित करने का काम किया है. पढ़ें..

giriraj singh attack on cm nitish
giriraj singh attack on cm nitish

By

Published : Aug 24, 2022, 8:13 PM IST

वैशाली:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने विष्णुपद मंदिर ( Vishnupad Temple Controversy ) में गैर हिंदू मंत्री के प्रवेश को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यहां पैगंबर के नाम पर सिर कट जाते हैं, वहीं नीतीश कुमार ने हिंदुओं को अपमानित करने का काम किया है.

पढ़ें-CM नीतीश समेत 7 के खिलाफ कोर्ट में परिवाद.. विष्णुपद मंदिर में मुस्लिम मंत्री की एंट्री का मामला

गिरिराज सिंह का सीएम नीतीश पर हमला: गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश एक मात्र ऐसे सफल मुख्यमंत्री है जो बहुमत में असफल हैं. नीतीश, अमरलत्ता की तरह दूसरे के वृक्ष पर चढ़ कर अपने को फैलाने का काम करते हैं. वहीं बिहार में सीबीआई की करवाई पर उन्होंने कहा कि सीबीआई अपना काम कर रही है. इसमें कोई इंटरफेयर नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकाए पूरे बिहार को आतंकवादियों का स्लीपर सेल बनाना चाहती है.

पढ़ें- बिहार BJP का सीएम चेहरे पर बोले गिरिराज.. हमने जिसे चुना वो ही नकली सीएम निकला

'पैगंबर का नाम लेने से सिर तन से अलग हो जाते हैं': गिरिराज सिंह ने कहा कि जहां पैगंबर का नाम लेने से सिर तन से अलग हो जाता है, वहीं नीतीश कुमार हिंदुओं को अपमानित करने का काम कर रहे हैं.ऐसा नहीं है कि सीएम पहली बार विष्णुपद मंदिर गए होंगे. वहां बोर्ड में सभी भाषा में जानकारी लिखी हुई है. क्या कोई किसी दूसरे धर्म को ऐसे अपमानित कर सकता है? विष्णुपद मंदिर में जो हुआ वह संयोग नहीं था, साजिश थी.

पढ़ें-पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी : जुमे की नमाज के बाद देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन, आगजनी-पत्थरबाजी-तोड़फोड़

'सीएम मैटेरियल भी नहीं नीतीश':गिरिराज सिंह दो दिवसीय दौरे पर हाजीपुर पहुंचे थे. जहां संघ और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने कई दौर की अहम बैठकें कीं. प्रमुख कार्यकर्ताओ के साथ अहम बैठक करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की और नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल तो दूर सीएम मैटेरियल भी नहीं हैं.

"मैंने नीतीश कुमार को सांप, दो साल में केंचुआ छोड़ते हैं, नहीं कहा था. मैंने नहीं कहा था कि ये गिरगिट हैं. मैंने नहीं कहा था कि पलटू राम हैं बल्कि उनके ही भतीजा और बड़े भाई ने कहा था."-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

क्या है पूरा मामला?:आपको बता दें कि गया में आगामी 9 सितंबर से 25 सितंबर तक विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का आयोजन होने जा रहा है. इसी सिलसिले में सीएम नीतीश कुमार सोमवार को गया पहुंचे थे. जहां पितृपक्ष मेला की तैयारियों का जायजा लिया और विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना भी की. इस दौरान उनके साथ बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह गया जिला के प्रभारी मंत्रीमोहम्मद इसराइल मंसूरीभी गर्भगृह में मौजूद थे. गयाजी के विश्व प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर मुख्य द्वार पर 'अहिंदू प्रवेश वर्जित' लिखा हुआ है. इसके बावजूद मंत्री अंदर चले गए. जिस पर अब बवाल शुरू हो गया है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details