बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ECR में नियुक्ति पत्र बांटकर बोले नित्यानंद- 'एक नरेंद्र ने भविष्यवाणी की दूसरा उसे पूरा कर रहे' - 10 Lakh Recruitment drive

पूर्व मध्य रेलवे में साढ़े तीन सौ से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र किया गया इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Union Home Minister Nityanand Rai ) ने कहा एक नरेंद्र ने भविष्यवाणी की थी और दूसरा नरेंद्र उसे पूरा कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 22, 2022, 4:40 PM IST

वैशाली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान 'रोजगार मेला' का शुभारंभ (10 Lakh Recruitment drive ) किया. इस अवसर पर पहले चरण में चयनित 75,226 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए. इसी कड़ी में बिहार के हाजीपुर में पूर्व मध्य रेलवे प्रेक्षागृह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केंद्रीय रोजगार मेला का शुभारंभ किया गया. इसका सीधा प्रसारण वेब कास्टिंग के जरिए भी किया गया. इस दौरान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के अलावा भाजपा के हाजीपुर और लालगंज विधायक प्रेक्षागृह में मौजूद रहे. सीआरपीएफ और धनबाद, सोनपुर के अलावा दानापुर रेल मंडल में लगभग साढ़े तीन सौ से अधिक युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने सौंपा.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का नीतीश पर तंज- 'बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट, सिर्फ बोलते हैं मुख्यमंत्री'

नित्यानंद राय ने इस मौके पर कहा कि सरकार की यह पहल आने वाले समय के लिए मील का पत्थर साबित होगी. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए एक बार फिर कहा कि विवेकानंद की भविष्यवाणी सही होती दिख रही है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है.

''विवेकानंद जी ने कहा था मैं ऐसे भारत की कल्पना कर रहा हूं जहां ना कोई अशिक्षित है, ना कोई गरीब है, ना कोई बेकार है, ना कोई भूखा है ना कोई कमजोर है. भारत विश्व गुरु बन कर दुनिया को अपने सनातन संस्कार विश्व बंधुत्व देगा. आज इक्कीसवी सदी में भारत हिमालय के शिखर पर खड़ा होकर पूरी दुनिया को प्रकाशमान कर रहे हैं. विवेकानंद के बचपन का नाम नरेंद्र था और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का नाम भी नरेंद्र है. एक नरेंद्र ने भविष्यवाणी की और दूसरा नरेंद्र पूरा कर रहे हैं"- नित्यानंद राय, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री

सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, जिन पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं उनमें केंद्रीय सशस्त्र बल के जवान, उपनिरीक्षक, कांस्टेबल, एलडीसी, स्टेनोग्राफर, पीए, आयकर निरीक्षक और एमटीएस शामिल हैं. ये भर्तियां मंत्रालयों और विभागों द्वारा या तो स्वयं या भर्ती एजेंसियों जैसे यूपीएससी, एसएससी और रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम से की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details