वैशालीः गृह मंत्री अमित शाह सीएए के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए 16 जनवरी को वैशाली जिले में लोगों को संबोधित करेंगे. इसको लेकर यहां के नेताओं, कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह है.
16 जनवरी अमित शाह का दौरा
सीएए को लेकर पूरे देश मे बवाल मचा हुआ है. इसी बाबत केंद्र सरकार जनता के बीच जाकर समझाने-बुझाने में लगी हुई है. इसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूरे देश में 100 तूफानी सभाएं करेंगे.
ये भी पढ़ेःबेतिया: उपस्वास्थ्य केंद्र की शिफ्टिंग के लिए पहुंचे दंडाधिकारी पर बरसी लाठियां, भागी पुलिस
बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह
पार्टी जिला के वरिष्ठ नेता विजय कुमार ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का तूफानी दौरा वैशाली के अभिषेक पुष्पकर्णी स्थल के समीप होना है. उनके आगमन को लेकर सांसद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के नेतृत्व में सोमवार को दोपहर घंटों मीटिंग चली. इसमें चार हजार कार्यकर्ता प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं. आगे उन्होंने यह भी बताया कि इसमें 50 हजार कार्यकर्ताओं के साथ 2 लाख से ज्यादा जनता भी शिरकत करेंगे.
बहरहाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये बुधवार को हाजीपुर में आवश्यक मीटिंग होने वाली है. इसमें प्रदेश से भी कई वरिष्ठ नेताओं के आने की सूचना मिल रही है.