वैशालीःशराबबंदी वाले बिहार में शराब पीने के साइड इफेक्ट का एक और मामला सामने आया है. जब शराब के नशे में चूर ट्रक चालक ने पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए ट्रक (truck crashed into bridge in Vaishal) को पुल से लटका दिया और खुद गाड़ी से कूदकर पुल के नीचे छुप गया. हालांकि काफी मशक्कत के बाद चालक (drunken truck driver arrested in Vaishali) को पुलिस ने पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया. चालक की गिरफ्तारी का लाइव वीडियो सामने आया है जिसमे साफ-साफ पता चल रहा है कि वह शराब के नशे में चूर है. घटना वैशाली के महुआ की है.
ये भी पढ़ेंःवैशाली में पाइप लदी ट्रक से निकली विदेशी शराब: तहखाने में थी 40 लाख की शराब, एक तस्कर गिरफ्तार
चालक ने ट्रक से कूदकर बचाई जानःवैशाली के महुआ में देर रात एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब एक अनियंत्रित ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पुल के ऊपर लटक गई. हालांकि गनीमत रही कि देर रात होने के कारण इक्का दुक्का लोग या वाहन ही सड़क पर चल रहा था नहीं तो ट्रक कई वाहनों और लोगों को कुचल देता. हैरत की बात तो यह है कि ट्रक चालक नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होते ही पुल के निचे पानी में कूद गया और वहीं छुप गया. हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, ट्रक चालक पूरी तरह नशे में था. इसलिए पुलिस ने अभी कड़ाई से पूछताछ नहीं की है.
ये भी पढे़ंःवैशाली में विद्यालय बना मदिरालय! पुलिस ने जब्त की 140 कार्टन विदेशी शराब
किसी तरह ट्रक को निकाला गया बाहरःवहीं, पुल के ऊपर लटक रहे ट्रक को नीचे गिरने से बचाने में महुआ थाना की पुलिस काफी देर तक लगी रही. महुआ के जिस पुल पर यह हादसा हुआ है वह वैशाली जिले का सबसे ज्यादा जाम लगने वाला पुल है. ऐसे में अगर गाड़ी को जल्द से जल्द वहां से नहीं हटाया गया तो आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो सकता है. यही वजह है कि पुलिस ने ट्रक को किसी तरह बाहर निकाला और फिर वहां से थाने ले गई. इन सब के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर नियमित रुप से पुलिस चेकिंग और जांच करती है तो फिर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोग इस तरह की हरकत कैसे कर पाते हैं.