वैशाली: जिले में मानवीय रिश्ता एकबार फिर शर्मसार हुआ है. दरअसल, महज चार कट्ठे जमीन के लिए चाचा ने अपने ही दो मासूम भतीजों की गला रेत कर हत्या कर दी.मामला जिले के महुआ थाना अंतर्गत बिलन्दपुर गांव का है.
हत्या की घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है. हत्या के आरोपी चाचा बबलू कुमार हरियाणा में रहता है. वह हरियाणा से अपने गांव बिलन्दपुर में अपनी बुजुर्ग दादी के हिस्से में चार कट्ठा जमीन को बेचने आया था. जिसका घर के परिजनों ने विरोध किया. इसी चिढ़ में उसने अपने 4 वर्षीय भतीजे आयुष और 3 वर्षीय हनी को बहला-फुसला कर अपने घर ले गया.
हत्या की खबर सुन ग्रामीण जुटे
वहां चाचा ने भतीजों का चाकू से गला रेत मार डाला. हत्या के बाद उसने शव को घर के बाहर फेंक दिया. इतने में परिजनों की नजर शव पर पड़ी. आनन-फानन में दोनों मासूम बच्चों को घर लाया गया. बाद में खून से लतपत दोनों बच्चों को ले कर परिजन पटना भागे. पटना में डॉक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. हत्या की खबर गांव में फैलाते ही ग्रामीण इकठ्ठा हो गए. आक्रोशित लोगों ने आरोपी चाचा को उस के घर में ही ताला लगाकर बंद कर दिया. वे वहां जाम कर हंगामा करने लगे.
जांच में जुटी पुलिस
हालांकि घटना की सूचना मिलते ही महुआ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने आरोपी चाचा को ग्रामीणों के बीच से कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया. पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है.