बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उदिता सिंह बनेंगी वैशाली की नई DM, UPSC में था 46वां रैंक - आईएस उदिता सिंह

वैशाली जिले के नए जिलाधिकारी उदिता सिंह होगी. मिली जानकारी के अनुसार वह शुक्रवार को जिले के डीएम के पद पर प्रभार भी लेंगी. इसी दिन पूर्व डीएम राजीव रौशन की विदाई भी होगी.

उदिता सिंह

By

Published : Aug 29, 2019, 9:02 AM IST

Updated : Aug 29, 2019, 10:30 AM IST

वैशाली: जिले के डीएम राजीव रौशन का तबादला हो गया है. जिले के नए जिलाधिकारी के रूप में उदिता सिंह प्रभार लेंगी. मिली जानकारी के अनुसार वह शुक्रवार को जिले के डीएम के पद पर प्रभार लेंगी. इसी दिन पूर्व डीएम की भावुक विदाई भी होगी.

कौन हैं उदिता सिंह?
आपको बता दें कि उदिता सिंह IIT दिल्ली की मेधावी छात्रा रह चुकी हैं. पटना के डीपीएस से पढ़ाई की हैं. IAS में भी इनका 46वां रैंक आया था. इनके पति शशांक शुभांकर भी IAS हैं, जिन्हें समस्तीपुर का डीएम बनाया गया है. वैशाली में उदिता सिंह का भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया.

दबंग अवतार में उदिता सिंह

बंदोबस्त पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में संयुक्त सचिव उदिता सिंह को वैशाली डीएम बनाया गया है. वे बंदोबस्त पदाधिकारी का अतिरिक्त काम भी देखेंगी. उदिता सिंह 2014 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. 16 अप्रैल 2017 को वह शशांक शुभांकर के साथ परिणय सूत्र में बंधे थे. उदिता के पिता का नाम उदय सिंह हैं जो एक्सक्यूटिव इंजिनियर हैं.

पति के साथ उदिता सिंह

पूर्व डीएम का कार्यकाल भी बेहतरीन
पूर्व डीएम राजीव रौशन ने पिछले वर्ष ही 27 अप्रैल 2018 को डीएम के पद पर प्रभार लिया था. उन्होंने अपने डीएम के कार्यकाल में जिले को ओडीएफ करने का कार्य किया था. उन्होंने सरकार के सभी जन कल्याणकारी, केंद्र सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओं को अपने सूझबूझ तरीको से निभाया. कार्यकाल के दौरान वे अपने विनम्र स्वभाव के साथ लगातार घंटों तक बैठक करते थे. बावजूद इसके बिल्कुल भी नहीं थकते थे. इससे विभाग के सभी स्टाफों में उत्साह भरा रहता था का कार्य करते थे.

पूर्व डीएम राजीव रौशन

बेहतरीन कार्य से हुआ प्रमोशन
राजीव रौशन ने इससे पहले पूर्व डीएम के तौर पर सीतामढ़ी जिले को प्रदेश का प्रथम ओडीएफ जिला बनाने का कार्य भी किया है. वर्तमान में उनके बेहतरीन कार्य से सरकार ने उनका प्रमोशन कर अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग सचिवालय में उनका तबादला किया है.

भावुक हुए कर्मचारी
अपने बेहतरीन कार्य प्रदर्शन से डीएम राजीव रौशन ने सभी अधिकारियों को भावुक कर दिया है. डीडीसी के प्रभारी एवं निदेशक डीआरडीए डॉ संजय कुमार निराला ने Etv भारत से कहा कि उनके जैसा अधिकारी डीएम बहुत कम मिलेंगे.

शादी के जोड़े में उदिता सिंह

वहीं शुक्रवार से जिले की नई डीएम उदिता सिंह डीएम के पद का भार संभालेंगी. इसी दिन पूर्व डीएम उदिता सिंह को गोपनीयता से पद देकर विदा होंगे. इसको लेकर प्रशासन द्वारा तैयारी जोरों पर है.

Last Updated : Aug 29, 2019, 10:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details