बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, ऑटो और बाइक में टक्कर - आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

वैशाली में रफ्तार का कहर देखने को मिला. ऑटो और बाइक की टक्कर (Auto and Bike Collision in Vaishali) में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य लोग घायल भी हो गए. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने घंटों सड़क को जाम कर दिया. पढ़े पूरी खबर..

वैशाली में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
वैशाली में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

By

Published : Dec 28, 2022, 7:31 PM IST

वैशालीःबिहार के वैशाली में सड़क हादसेमें दो युवकों की मौत (Two youths died in road accident in Vaishali ) हो गई. बुधवार को ऑटो और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार की जान चली गई. वहीं दो अन्य लोग घायल हैं. इसके बाद हादसे से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम हो जाने से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यह घटना जंदाहा क्षेत्र के सलाह चौक के पास एनएच 322 पर हुई.

ये भी पढ़ेंः मंदिर में मौत बनकर आई कार, बर्थ डे पार्टी से लौट रहे पिता-पुत्र को रौंदा

बाइक और ऑटो में हो गई टक्करः सलाह चौक पर हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज जारी है. घटना को लेकर बताया गया कि हाजीपुर समस्तीपुर एनएच 322 के सलाह चौक के समीप ऑटो और बाइक में आमने सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान जंदाहा के चखुदी गांव निवास 26 वर्षिय अश्विन कुमार और रोहुआ गांव नीवासी रवीश कुमार के रूप में की गई है.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जामः घटना की सूचना पर पहुंची सहदेई ओपी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जंदाहा अस्पताल पहुंचाया. यहां एक युवक की मौत हो गई. जबकि एक युवक की मौत मौके पर ही हो गई थी. अन्य दो घायलों में एक की हालत बेहद चिंताजनक बताई जा रही है. वहीं सड़क दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने जंदाहा थाना क्षेत्र के रोहुआ चौक पर सड़क जाम कर दिया. घंटों सड़क जाम से यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने बुझाने पर जाम खुला.

जाम हटने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गयाः इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया. इस विषय में जंदाहा थाना अध्यक्ष विश्वनाथ राम ने बताया कि एक बाइक और एक टेंपो की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई थी. दो अन्य घायल हैं. घटना थाना क्षेत्र के सलहा में हुई थी. जबकि आक्रोशित लोगों ने रोहुआ में सड़क जाम किया था. कुछ देर की जाम के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा लिया गया और यातायात फिर से बहाल हो गई है. मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.

जिले बढ़ गई है सड़क दुर्घटनाः जिले में सड़क हादसों में लगातार मौत का सिलसिला कायम है. साथ ही घटना के बाद लोगों के द्वारा सड़क जाम करने से यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है. बीते एक हफ्ते में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है और तमाम जगहों पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम किया है. इससे आम यात्रियों को परेशानी होती है. इसी बीच बुधवार को जंदाहा क्षेत्र के सलाह चौक के पास ऑटो और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई.

"एक बाइक और एक टेंपो की टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई थी. 2 अन्य घायल है. घटना थाना क्षेत्र के सलहा में हुई थी जबकि आक्रोशित लोगों ने रोहुआ में सड़क जाम किया था. कुछ देर की जाम के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवा लिया गया और यातायात फिर से बहाल हो गई है. मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद पुलिस उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी" -विश्वनाथ राम, थानाध्यक्ष, जंदाहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details