बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Vaishali News: पिकअप की टक्कर में बाइक सवार दो युवक की मौत, रोड जामकर प्रदर्शन - वैशाली में पिकअप की टक्कर से दो युवक की मौत

बिहार के वैशाली में पिकअप की टक्कर से दो युवक की मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझ बुझाकर शांत कराया. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 13, 2023, 11:04 PM IST

वैशालीःबिहार के वैशाली में सड़क हादसे में दो युवक की मौत (Road Accident In Vaishali) हो गई. घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है. घटना के बाद से लोगों ने सड़क जाम कर खूब प्रदर्शन किया. घटना जिले के देसरी-महुआ रोड के गाजीपुर चौक निकट की है. इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो युवक गाजीपुर से महुआ के तरफ जा रहा था. तभी तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ेंःKatihar Road Accident में बेगूसराय के तीन युवकों की मौत, नई स्कोर्पियो से छुट्टी मनाने जा रहे थे दार्जिलिंग

दोनों युवक की मौतःटक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां, डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद ही एक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे युवक को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया, जिसकी मौत रास्ते मे ही हो गई. मौत के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है.

चालक गाड़ी लेकर फरारः घटना के बारे में बताया गया कि गाजीपुर निवासी 21 वर्षीय निशांत कुमार की मौत हो गई थी. जबकि एक अन्य युवक राकेश का इलाज में जाने के दौरान रास्ते मे मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर देसरी थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया.

लोगों को समझाने पर टूटा जामः काफी देर तक रहा सड़क जामः दोनों युवकों की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. लोगों ने शव को पर रख कर सड़क जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनो तरह गाड़ियों की लंम्बी लम्बी लाइने लग गई थी. हालांकि बाद में पुलिस के समझाने बुझाने पर लोगों ने जाम खोला. जिसके बाद यातायात फिर से बहाल हो सकी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details