बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: नहर में डूबने से दो युवकों की मौत, ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

वैशाली में देर रात देसरी थाना पुलिस गश्त लगा रही थी. वहीं पास में गांव के दो युवक टहल रहे थे, पुलिस ने पहले उनसे पूछताछ की फिर वहां से जाने के लिए बोलकर दोनों युवकों को दौड़ाने लगी. जिसके चलते दोनों युवक नहर में कूद गए और उनकी मौत हो गई.

युवकों की मौत ग्रामीणों ने किया हंगामा

By

Published : Oct 24, 2019, 7:30 PM IST

वैशाली: जिले के देसरी में नहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. परिजनो का आरोप है कि देसरी थाना की पुलिस ही दोनों युवकों की मौत के जिम्मेदार है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने रोड जाम कर जमकर हंगामा किया.

सड़क पर ग्रामीणों ने की आगजनी

बता दें कि देर रात देसरी थाना की पुलिस गश्त लगा रही थी. वहीं पास में गांव के दो युवक टहल रहे थे, पुलिस ने पहले उनसे पूछताछ की फिर वहां से जाने के लिए बोलकर दोनों युवकों को दौड़ाने लगी. जिसके चलते दोनों युवक नहर में कूद गए और उनकी मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने दोनों युवक के शव के साथ एनएच 322 को गाजीपुर चौक के पास जाम कर दिया है और सड़क पर आगजनी की है. इसके चलते हाजीपुर जंदाहा मार्ग पर वाहनों का आवागमन ठप हो गया.

नहर में डूबने से दो युवकों की मौत

नहर में डूबने से युवकों की हुई मौत

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को देखकर दोनों युवक घबरा गए और भागने लगे. भागने के दौरान दोनों युवक नहर में कूद गए और दोनों युवक डूबने लगे. लेकिन पुलिस ने उन्हे बचाने के बजाय वहां से चली गई. वहीं परिजनों के मुताबिक उन्हे इसकी सूचना काफी देर बाद मिली. तब तक दोनों युवकों की जान चली गई थी. सुबह में घटना की जानकारी मिलने पर सैकड़ो ग्रामीण मौके पर पहुचे तब जा कर ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव को बाहर निकाला. लोगों का आरोप है कि इतना सब होने के बाद पुलिस प्रशासन के कोई भी पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे. जिसको लेकर लोगों मे काफी नाराजगी है.

रोते-बिलखते परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details