वैशालीः जिला के बोतला चौक के पास एक कपड़े की दुकान में आग लग गई. जिससे दुकान में सोए दो लोगों की झुलस कर मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
आग बुझाती फायर ब्रिगेड की गाड़ी मां दुर्गा वस्त्रालय में लगी आग
जानकारी के मुताबिक महुआ थाना क्षेत्र के बोतला चौक पर देर रात मां दुर्गा वस्त्रालय में आग लग गई. आग लगने का पता चलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दुकान के शटर को तोड़ा. लेकिन तब तक दुकान में सोए दो स्टाफ की जलकर मौत हो गई थी. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ेंः सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया सूरत में लगी भीषण आग पर काबू, करोड़ों का नुकसान
फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची
ग्रामीणों के मुताबित दुकान से धुंआ निकलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन इस दौरान दुकान में सोए कपड़ा दुकान कर्मी मनजीत कुमार और भरत शाह की आग में झुलस कर मौत हो गई. कपड़ा दुकान मालिक के मुताबिक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना के बाद मौके पर बीडीओ, सीओ सहित महुआ थाना की पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.