बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गजबे है रे भाई..! साइकिल पर ही 2 चोर कंप्रेसर मशीन लेकर चले गए, देखिए VIDEO - चोरी का वीडियो वायरल

वैशाली से एक चोरी की घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लगा रहा है जैसे कोई कॉमेडी शो चल रहा है. वीडियो में चोर साइकिल पर कंप्रेसर मशीन रख कर भागने का प्रयास कर रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

Thieves Steal compressor machine
Thieves Steal compressor machine

By

Published : Sep 15, 2022, 6:27 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली से एक चोरी का वीडियो वायरल (theft video viral in Vaishali) हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपको ऐसा लगेगा जैसे कि आप कोई कॉमेडी शो देख रहे हैं. घटना महनार थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जहां इन दिनों लगातार चोरी की घटना से लोग परेशान हैं. वीडियो में साइकिल पर 2 चोर कंप्रेसर मशीन रख कर भागने का प्रयास कर रहे हैं, कभी सामान गिरता है तो कभी साइकिल. काफी देर के जद्दोजहद के बाद चोर घटना को अंजाम देते हैं.

पढ़ें:चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ



चोरी का अजीबो-गरीब वीडियो: चोरी का एक अजीबो गरीब वीडियो सामने आया है. जिसमें दो चोर साइकिल से चोरी करने पहुंचते हैं और बड़े आकार के कंप्रेसर मशीन को साइकिल से चोरी कर ले भागते हैं. लेकिन इस पूरी चोरी की प्रक्रिया का जो वीडियो सामने आया है वह किसी कॉमेडी शो की तरह दिखाई पड़ रहा है. बता दें कि महनार बाजार स्थित एक दुकान से चोर देर रात कंप्रेसर मशीन की चोरी करते हैं. वीडियो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि 2 चोर एक साइकिल से चोरी करने जाते हैं. दुकान पहले तल्ले पर मौजूद है जिसके नीचे साइकिल खरी कर चोर पहले तल्ले पर पहुंचते हैं और वहां से भारी-भरकम कंप्रेसर मशीन को चोरी कर किसी तरह नीचे लाते हैं.

कंप्रेसर मशीन को ले जाने में होती है जद्दोजहद: दूसरे वीडियो में साफ तौर पर दिखाई पड़ता है कि चोर किस तरीके से कंप्रेसर मशीन को साइकिल पर रखने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. कई बार चोर मशीन को साइकिल पर लादने का प्रयास करते हैं और मशीन गिर जाती है. मशीन इतना भारी है कि उसको को उठाने के प्रयास में चोर भी अपनी दिशा बदलते हैं. लेकिन जैसे ही साइकल पर मशीन को रखा जाता है दोनों ही गिर जाते हैं. यह प्रक्रिया कई बार चलती है. यह वीडियो देख कर ऐसा लगता है जैसे किसी कॉमेडी शो का वीडियो दर्शकों को हंसाने के लिए बनाया गया है. वहीं तीसरे वीडियो में दिख रहा है कि चोर किस तरीके से एक स्थानीय आदमी की मदद से चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.


"कंप्रेसर मशीन चोरी के घटना की जानकारी दी गई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन अभी तक दुकानदार की ओर से कोई भी लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने में देरी किउ हो रही है यह कहना मुश्किल है. हो सकता है चोर को दुकानदार जानते हो और निजी तौर पर समान लाने का प्रयास कर रहा हो. बावजूद पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है."- सुरेश कुमार, थानाध्यक्ष महनार

कंप्रेसर मशीन को ले चोर हुए फरार:कई बार के प्रयास के बाद भी जब चोर कंप्रेसर मशीन को साइकिल पर रखने में असफल हो जाते हैं. तो वो वहां से गुजर रहे एक का स्थानीय आदमी की मदद लेते हैं. चोर उस व्यक्ति को क्या कहकर मदद लेते हैं यह तो पता नहीं चल रहा, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद चोर उसे यह कह रहा होगा यह मेरा सामान है इसे अभी ले जाना बेहद जरूरी है. जिस पर वह आदमी चोर की मदद करता है. चोर कंप्रेसर मशीन को साइकिल पर रखने में सफल हो जाता है. जिसके बाद वो उसे लेकर मौके से फरार हो जाता है. सुबह जब दुकान मालिक मौके पर पहुंचता है तो कंप्रेसर मशीन को गायब देखकर उसका भी दिमाग घूम जाता है और तत्काल महनार थाना पुलिस को फोन कर घटना की सूचना देता है.

पढ़ें:गुरुजी के दो लाख रुपये लेकर चोर फरार, वारदात सीसीटीवी में कैद

ABOUT THE AUTHOR

...view details