वैशाली:बिहार (Crime in Vaishali) केवैशाली में नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में हाजीपुर प्रखंड के नगर थाना क्षेत्र के रामचौडा में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. (Two Sides Clash Over Abduction of a Minor Girl in Vaishali) इस दौरान कई राउंड हवाई फायरिंग भी की गई. साथ ही परंपरागत हथियार से काफी देर तक मारपीट भी हुई. इस घटना में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. जिनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-मिनिस्टर के बेटे ने की बच्चों पर फायरिंग तो भड़की RJD, कहा- मंत्री पुत्र निकाल रहे सुशासन की हवा
बताया जा रहा है कि एक नाबालिग लड़की का कुछ दिन पहले शादी की नीयत से अपहरण कर लिया गया था, जिसके विषय में नगर थाना में पीड़ित पक्ष ने आवेदन भी दिया था. पीड़ित पक्ष ने इस मामले में पास के ही गांव के एक परिवार को आरोपी बनाया है.
हालांकि, इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नाबालिक लड़की को बरामद कर लिया है. इसके बाद वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के अपने-अपने दावे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस मामले में सनोज राय ने बताया कि लड़की को जबरन ले गया था. इसके बाद शादी-विवाह की बात करने लगे. इसी बीच लड़की बरामद हुई तो कोर्ट में पेश किया गया.
'वो सभी आकर उसकी एक और बहन की तस्वीर खींच रहे थे. विरोध करने पर हवाई फायरिंग की और मारपीट भी की जिसमें तीन-चार लोग जख्मी हुए हैं. वहीं. दूसरे पक्ष के भगवान महतो का कहना है कि हमको कुछ भी पता नहीं है. क्या हुआ नहीं हुआ है. सीधे वो लोग आए और मारपीट करने लगे जिससे हम गिर गए.'- सरोज राय, पीड़ित