वैशाली: जिले में एक बैंक में हुई चोरी के बाद इलाके में हलचल मच गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने शक के बिनाह पर दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई.
क्या है मामला?
दरअसल, बैंक में चोरी के मामले में लोगों ने शक के आधार पर दो युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी. घायलों को नाजुक हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरे का इलाज चल रहा है.
वैशाली: बैंक में चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या, दूसरे की हालत नाजुक - पुलिस
घायलों को नाजुक हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरे का इलाज चल रहा है.
घायल युवक
जांच में जुटी पुलिस
इस पूरी घटना पर पुलिस ने संज्ञान लिया है. मौके का जायजा लेने के बाद पुलिस ने घायल से पूछताछ की. हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस ने सिर्फ घायलों के इलाज चलने की बात कही है. अभी तक दोनों घायलों पर चोरी का आरोप सिद्ध नहीं हुआ है.
छपरा में मॉब लिंचिंग
आपको बता दें कि शुक्रवार को छपरा में भी कुछ इस प्रकार की घटना सामने आई थी. जहां मवेशी चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी. जिसमें तीनों की मौत हो गई.
Last Updated : Jul 19, 2019, 10:10 PM IST