बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली से दो नियोजित शिक्षक गिरफ्तार, फर्जी डॉक्यूमेंट से कर रहे थे नौकरी - etv bharat

वैशाली में फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षक की नौकरी कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Two Niyojit Teachers arrested from Vaishali) किया है. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो रिपोर्ट के आधार पर ये गिरफ्तारी की गई है. पढ़ें रिपोर्ट..

वैशाली से दो नियोजित शिक्षक गिरफ्तार
वैशाली से दो नियोजित शिक्षक गिरफ्तार

By

Published : Dec 29, 2021, 8:19 PM IST

वैशाली:बिहार के वैशाली से दो नियोजित शिक्षक गिरफ्तार हुए हैं. दोनों की गिरफ्तारी फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर नौकरी हासिल करने के आरोप में की गई है. गिरफ्तार शिक्षक अमरजीत पासवान और कृष्ण पासवान महुआ थाना क्षेत्र के ताजपुर बुजुर्ग के स्कूल में पदस्थापित थे. वहीं, दोनों का घर माधवपुर बताया गया है.

ये भी पढ़ें-बहाली को लेकर एसटीईटी उतीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने खदेड़ा

गिरफ्तार हुए दोनों शिक्षकों पर आरोप है कि दोनों ने शिक्षक बहाली में फर्जी मार्कशीट का प्रयोग किया था. जिस मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना (Vigilance Investigation Bureau Patna) के पुलिस उपाधीक्षक अरुण पासवान ने दोनों शिक्षकों पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया था.

बता दें कि पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच (Verification of Niyojit Teachers certificates) की गुहार लगाई गई थी. जिसके आलोक में पटना हाईकोर्ट ने इसकी जांच का जिम्मा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना को सौंपा था. इसी जांच के क्रम में कई शिक्षक फर्जी पाए गए थे.

ये भी पढ़ें-सोनपुर में रिटायर्ड BSF जवान के आवास पर 9 घंटे चला NIA का छापा, नक्सलियों से सांठगांठ के मिले साक्ष्य

इस संदर्भ में महुआ थाना अध्यक्ष कृष्ण झा ने बताया कि महुआ थाना में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाला के दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. फर्जी दोनों शिक्षक एक ही जगह के रहने वाले हैं और किसी एक ही जगह से दोनों ने सरकारी शिक्षक की नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाए थे. इस मामले में दोनों शिक्षक की गिरफ्तारी तो कर ली गई है, पुलिस फर्जी दस्तावेज बनाने वाले की भी तलाश में जुट गई है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details