वैशाली: बिहार की वैशाली पुलिस ने असम से अगवा दो मासूमों को अपराधियों के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया है. मुजफ्फरपुर पुलिस की सूचना पर वैशाली पुलिस ने छापेमारी कर दोनों बच्चों को बरामद किया. छापेमारी के दौरान अपराधी मौके से भाग निकले.
पढ़ें- पटना में प्रतियोगी परीक्षा पास कराने वाले चार शातिर गिरफ्तार, पुलिस वाला निकला मास्टरमाइंड
असम से अगवा बच्चे वैशाली से सकुशल बरामद: दोनों बच्चों की उम्र आठ साल और पांच साल है. 16 मार्च को गुवाहाटी के तेतेलिया से इन दोनों को अज्ञात अपराधी उस वक्त उठा ले गए थे जब बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे. मामले में मुजफ्फपुर के एक शख्स को आरोपी बनाया गया था जिसके बाद से मामले को लेकर पुलिस सक्रिय थी. मुजफ्फरपुर पुलिस ने महुआ पुलिस के साथ कोऑर्डिनेट किया जिसके बाद महुआ पुलिस ने रेड मारकर बच्चों को बरामद कर लिया. हालांकि इस छापेमारी में आरोपी मौके से बच्चों को छोड़कर फरार हो गया था.
"यह मामला असम का है. 16 मार्च 2023 को असम से दो बच्चों का अपहरण कर लिया गया था. एक की उम्र 8 वर्ष है और दूसरे की 5 वर्ष है. दोनों बच्चे तेतलीया थाना गुवाहाटी के हैं. बच्चों के पिताजी ने थाने में केस किया था और उन्होंने लिखा था कि 5 लाख फिरौती की मांग की गई है. फिरौती के लिए अपहरण किया गया है. मुजफ्फरपुर पुलिस विशेष काम कर रही थी. उन्होंने महुआ थाने को जानकारी दी थी. उनके बताए जानकारी पर महुआ थाना पुलिस ने छापेमारी की और छापेमारी कर दोनों बच्चों को सुरक्षित बरामद कर लिया है.- पूनम केसरी, एसडीपीओ, महुआ
मुजफ्फरपुर के सुधीर कुमार पर था अपहरण का आरोप : बताया गया कि 5 लाख रुपयों के लिए बच्चों का अपहरण किया गया था. दोनों बच्चे सगे भाई हैं जिनका 16 मार्च को असम के तेतलीया जूलकबारी थाना गुवाहाटी से अपहरण किया गया था. बच्चों की बरामदगी महुआ थाना क्षेत्र के डोगरा बाजार स्थित पोखरी के पास से छापेमारी के दौरान हुई. बच्चों का अपहरण 16 मार्च को हुआ था जिसका मामला स्थानीय थाना में दर्ज किया गया था, जिसमें अपहरण की बात बताई गई थी. मामले में मुजफ्फरपुर के रहने वाले सुधीर कुमार को आरोपी बताया गया था.
आरोपी की तलाश में जुटी थी पुलिस:इस विषय में महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने बताया कि मुजफ्फरपुर के रहने वाले सुधीर कुमार पर दो नाबालिगों के अपहरण का नेम्ड एफआईआर हुआ था. एफआईआर दर्ज होने के बाद तमाम राज्यों को इसकी सूचना दी गई थी. मुजफ्फरपुर पुलिस विशेष तौर से इसमें काम कर रही थी. साथ ही वैशाली पुलिस के पुलिस अधीक्षक ने भी तमाम थानों को सूचना दी थी. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.
परिजनों को दी गई सूचना: इसी क्रम में मुजफ्फरपुर पुलिस से मिली सूचना के आधार पर महुआ पुलिस ने छापेमारी कर दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया है. दोनों बच्चों के परिजनों को सूचना दे दी गई है. साथ ही संबंधित थाने को भी जानकारी दे दी गयी है. थाना पुलिस के आने के बाद उनको इस मामले से जुड़े तमाम पहलुओं से अवगत कराया जाएगा.