वैशाली:जिले के बिदुपुर में तेज रफ्तार से आ रही स्कूल बस और स्कूल वैन की भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कूल वैन में सवार एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
शादी समारोह से आ रहे थे वापस
बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर के संत पीटर्स मॉडल स्कूल के संचालक पूरे परिवार के साथ चेचर गांव से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान बिदुपुर थाना क्षेत्र के मलाई पकड़ी गांव के पास संत पॉल्स स्कूल मीनापुर हाजीपुर की स्कूल बस से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद मुजफ्फरपुर की स्कूल वैन पर सवार एक ही परिवार के सभी आठ लोग घायल हो गए.