बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वैशाली: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 2 लोग घायल

जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. दोनों पक्षों ने कानून को ताक पर रखकर जमकर मारपीट की. मारपीट की घटना में एक पक्ष बुरी तरह से घायल हो गया.

land dispute case
land dispute case

By

Published : Feb 5, 2021, 1:55 PM IST

वैशाली: जिले में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना नगर थाना चौक की है. जहां एक गुट के दर्जनों उपद्रवी तत्व दूसरे गुट के एक घर पर धावा बोल दिया और जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई. जिस कारण इलाके में अफरा तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई.

दरअसल, नगर थाना के समीप ही थाना चौक पर भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई. उसके बाद एक गुट के दर्जनों उपद्रवी तत्व दूसरे गुट के एक घर पर धावा बोल दिया और जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई. उपद्रवी तत्वों के पत्थरबाजी से घर में लगे ग्लास चकनाचूर हो गया. नगर थाने से महज कुछ ही दूरी पर काफी देर तक पत्थरबाजी होती रही, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगा और घर वाले पत्थरबाजी की लाइव तस्वीर कैमरे में कैद कर लिया. हालांकि, घटना की सूचना मिलने पर जब नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तब उपद्रवी तत्व मौके से फरार हो गए. वहीं तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें -पटना: BDO के साथ हुए मारपीट के बाद सख्त हुए DM, हिरासत में सरपंच

भूमि विवाद में मारपीट
बताया जाता है कि लंबे समय से भूमि विवाद का मामला चल रहा है. जिसको लेकर उपद्रवी तत्वों ने बवाल काटा. घायलों का कहना है कि उपद्रवी तत्वों ने अचानक हमला बोल दिया और मारपीट करते हुए पत्थरबाजी करने लगे. जिस कारण दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल हाजीपुर में चल रहा है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है और उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details